रिपोर्ट : भगवान सिंह, पौड़ी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पौड़ी के इंडोर स्टेडियम में वृहद योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा आयोजित करवाए गये इस योग शिविर में भारी संख्या में स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी तथा नगरपालिका अध्यक्ष बेनाम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र तथा शहर के विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
शिविर के दौरान योग प्रशिक्षक दीपक सिंह तथा गीता देवी द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास मौजूद लोगों को करवाया गया,तो वहीं प्रशिक्षकों द्वारा योग से होने वाले फायदे भी मौजूद लोगों को बताए गए।
इस मौके पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग तथा जिला क्रीडा विभाग, नेहरू युवा केंद्र समेत विभिन्न विभागों से पहुंचे कई अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। बाइट डॉ राकेश सेमवाल नोडल अधिकारी योग जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें