- दून में आइसना की अहम बैठक, पत्रकारों के हित पर हुई चर्चा
- – प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने संगठन को नई ऊर्जा देने का किया आह्वान
देहरादून। ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन उत्तराखंड इकाई की पहली महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को जीआईडी रेस्टोरेंट, हरिद्वार रोड, देहरादून में आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने किया, जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक उत्तराखंड गुरदीप सिंह टोनी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव ने नए सदस्यों को सम्मानपूर्वक सदस्य कार्ड प्रदान किए। इस अवसर पर शमशेर सिंह बिष्ट ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को नई ऊर्जा और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह ने भी नए सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि आइसना परिवार लगातार बढ़ता रहेगा।
बैठक के दौरान पत्रकारों के हितों, समाज में पत्रकारों की भूमिका और राष्ट्रहित में कार्य करने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। शमशेर सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से समाज को जागरूक करने में अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
इस मौके पर आइसना उत्तराखंड इकाई के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें सहसचिव अफरोज खां, कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, अशोक रावत, नीरज पाल, प्रज्ञा सिंह, सलीम खान, बाबू हसन, विशाल बेनीवाल, सतबीर सिंह, अजय कुमार, अनिल आनंद, जितेंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
संगठन जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सूचना महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट भी करने वाला है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें