उत्तराखंड

ब्रेकिंग : कल्जीखाल क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठे सड़क, पेयजल, शिक्षा सम्बन्धी मुद्दे

कल्जीखाल क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठे सड़क, पेयजल, शिक्षा सम्बन्धी मुद्दे

कल्जीखाल/ इंफो उत्तराखंड 

आज क्षेत्र पंचायत कल्जीखाल की बैठक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक में सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही पढ़ी गयी तथा पुष्टि की गयी। बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गयी प्रमुख बीना राणा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये समस्याओं का तुरन्त निराकरण कर सूचना लिखित रूप में खण्ड़ विकास अधिकारियों को प्रेषित करें।

सर्वप्रथम प्रमुख वीना राणा ने जिला विकास अधिकारी मानवेन्द्र कौर को प्रथम बार विकास खण्ड़ आगमन पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विभागवार चर्चा में जल निगम जल संस्थान की चर्चा में क्षेत्र पंचायत सदस्य तुण्देड़ सुमन देवी ने बताया की तुण्देड़ में टंकी बनी है लेकिन उस पर पानी नहीं चल रहा तथा टंगरोली में पेयजल की समस्या हो रखी है अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के अन्दर पेयजल समस्या का समाधान कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Board Result : हल्द्वानी के लाल जतिन जोशी का उत्तराखंड बोर्ड में बजा डंका! 99.20% अंकों से हाईस्कूल किया टॉप, बहन ने भी इंटर में गाड़े झंडे!

प्रधान ग्राम सभा नैथाना महाकान्त नैथानी ग्राम भेटुली में पेयजल की समस्या है उसका समाधान किया जाए। मदन सिंह रावत ग्राम प्रधान धारी ने पेयजल बिलों के सम्बन्ध में कहा कि नलों में पानी नहीं आ रहा है और विभाग द्वारा बिल प्रेषित किये जा रहे है। राकेश कुमार प्रधान थापला ने थापला डांडा को चिनवाड़ी डांडा पम्पिंग योजना से जोड़ने के लिये कहा।

शिक्षा विभाग की चर्चा में जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्धाज ने विकास खण्ड़ के सभागार को एतिहासिक बताया कि पूरे प्रान्त में ऐसा सुसज्जित बी0डी0सी0 हॉल कहीं नही है। अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी में उन्होने बताया कि 25 प्रतिशत बी0पी0एल0 परिवार के छात्रों को पब्लिक स्कूलों में एडमीशन दिया जायेगा।

कक्षा 09 से ऊपर 12वीं तक के छात्र छात्राओं को 2850 रूपये साइकिल के लिये एफ0डी0आर0 के रूप में दिये जायेंगे। मिरचौड़ा में प्रधान बीरेन्द्र लाल ने हाईस्कूल मिरचौड़ा में अध्यापकों की कमी का मुद्दा उठाया। देवेन्द्र सिंह क्षेत्र सदस्य बिलखेत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बाड़ियूं में पुस्ता टूटने के बारे में बताया अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त पुस्ता निर्माण का खनिज न्यास में प्राक्कलन बनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सरकारी अस्पतालों की खामियों पर रीजनल पार्टी मुखर, दिया अल्टीमेटम

लोक निर्माण विभाग की चर्चा में रमेश चन्द्र शाह प्रधान दिउसा द्वारा कुनकुली बहेड़ाखाल मोटर मार्ग पर ठेकेदार को भुगतान न होने के सम्बन्ध में राकेश कुमार प्रधान थापला द्वारा गुरेथखाल थापला सड़क निर्माण में नाली एवं स्कवर बनाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा।

विवेक नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य मिरचौड़ा ने बताया कि नैल धमेली सड़क भट्टीगांव नगर मोटर सड़क चिलोली किमोली भेटी सड़क पूर्ण रूप से छतिग्रस्त है शीघ्र छतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जाये। वन विभाग की चर्चा में प्रधान ग्राम सभा थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा बाघ द्वारा दो गायों को मारने के मुवाउजे के सम्बन्ध में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Uk Bord Result Declared : 10th और 12th का रिजल्ट घोषित।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्धाज, जिला आयुश अधिकारी के0एस0 नपच्याल, ए0डी0पी0आर0ओ0 नितिन नौटियाल, तहसीलदार हरेन्द्र खत्री, ए0आर0टी0ओ0 पौड़ी प्रदीप रौथाण प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उप प्रमुख अर्जुन पटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मिरचौड़ा विवेक नेगी, गढ़कोट माधुरी देवी, साकनी बड़ी राकेश नैथानी, बिलखेत देबेन्द्र सिंह, प्रधान थापला राकेश कुमार, प्रधान दिउसा रमेश चन्द्र शाह, प्रधान दिवई अनीता देवी, प्रधान मरोड़ा भारती देवी, कुलदीप रावत, अशोक रावत, अजय पटवाल विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खण्ड़ विकास अधिकारी सुरेश शाह एवं ग्राम विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद भट्ट ने किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top