कीर्तिनगर में आज स्वच्छता पखवाड़ा में इण्डियन स्वच्छता लीग 2.0 के अन्तर्गत नगर पंचायत कीर्तिनगर व भाजपा पदाधिकारियों ने मिलकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन पर कार्यक्रम अयोजन किए।
रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने इण्डियन स्वच्छता लीग 2.0 कार्यक्रम की शुभारंभ किया।
इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों कि बालक एवं बालिका वर्ग में दौड प्रतियोगिता की गई है। कीर्तिनगर नगरवासियों, महिलाओं, पर्यावरण मित्रों/कर्मचारियों, NSS एवं समाज के विभिन्न संगठनों ने मिलकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जाखणी कीर्तिनगर में जन जागरूकता रैली निकाली है।
नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने कहा कि इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के अंतर्गत विभिन्न खेल, स्वच्छता व स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मिष्ठान वितरण कर, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने जखणी में सफाई अभियान चलाया, और नगर को स्वच्छ व साफ रखने का संकल्प लिया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राम गोदियाल, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ0 यशवंत नेगी, नरेंद्र कुँवर, प्रवेन्द्र पंवार, रणजीत जाखी, पंकज उनियाल, कुलदीप रावत, किरन सिलवाल, जगदंबा कुमाई व गीता राणा आदि मौजूद थे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें