- जन अधिकार पार्टी ने किया सरकार का पुतला दहन
देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष और छात्र संगठनों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने सख्त बयान देते हुए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को सीधे कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए “नकल जिहाद” जैसे शब्दों का सहारा ले रही है। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच ना करने पर लैंसडाउन चौक पर सरकार का पुतला दहन किया।
आजाद अली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “पेपर लीक कांड में पूरे प्रदेश के युवाओं का भविष्य दांव पर लग चुका है। लेकिन सरकार केवल छोटे कर्मचारियों को सस्पेंड कर और दो-तीन लोगों पर कार्रवाई करके खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा इसे ‘नकल जिहाद’ कहना बेहद आपत्तिजनक है। जिहाद का यहां कोई संबंध ही नहीं है। नकल हर धर्म और समाज के युवाओं को प्रभावित करती है, यह पूरे उत्तराखंड का मुद्दा है, इसे धर्म से जोड़ना गलत है।”
जन अधिकार पार्टी ने आरोप लगाया कि पेपर लीक का सेंटर हरिद्वार जिले के उस स्कूल से जुड़ा है, जिसका मालिक भाजपा का पदाधिकारी है। ऐसे में सरकार की भूमिका संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि असली दोषियों और जिम्मेदार अधिकारियों को बचाने के लिए सरकार इस मुद्दे को गलत दिशा में मोड़ रही है।
आज़ाद अली ने मांग की कि सबसे पहले परीक्षा केंद्रों से जुड़े जिम्मेदार अफसरों, अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और आयोग के अध्यक्ष जीएस मुर्तोलिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि, “कई बार एसआईटी गठित हुई, लेकिन जनता को कभी उसकी रिपोर्ट नहीं बताई गई। हाकम सिंह जैसे आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है? जमानत कैसे हो रही है? क्या मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी नहीं है?”
उन्होंने स्पष्ट किया कि युवाओं का आंदोलन सरकार की दमनकारी नीतियों से थमने वाला नहीं है। “हम चाहते हैं कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए नए-नए नाम गढ़ रही है, लेकिन अब जनता सब देख रही है।
इस दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली, सचिव अभिषेक कुमार, हेमा भंडारी, अंकित, शाहरुख, रोहित, बृजपाल आदि मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें