उत्तराखंड

जन अधिकार पार्टी ने किया सरकार का पुतला दहन।

  • जन अधिकार पार्टी ने किया सरकार का पुतला दहन

देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष और छात्र संगठनों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने सख्त बयान देते हुए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को सीधे कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए “नकल जिहाद” जैसे शब्दों का सहारा ले रही है। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच ना करने पर लैंसडाउन चौक पर सरकार का पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए 'सीमांत क्षेत्र विकास परिषद' का होगा गठन : CM धामी

आजाद अली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “पेपर लीक कांड में पूरे प्रदेश के युवाओं का भविष्य दांव पर लग चुका है। लेकिन सरकार केवल छोटे कर्मचारियों को सस्पेंड कर और दो-तीन लोगों पर कार्रवाई करके खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा इसे ‘नकल जिहाद’ कहना बेहद आपत्तिजनक है। जिहाद का यहां कोई संबंध ही नहीं है। नकल हर धर्म और समाज के युवाओं को प्रभावित करती है, यह पूरे उत्तराखंड का मुद्दा है, इसे धर्म से जोड़ना गलत है।”

जन अधिकार पार्टी ने आरोप लगाया कि पेपर लीक का सेंटर हरिद्वार जिले के उस स्कूल से जुड़ा है, जिसका मालिक भाजपा का पदाधिकारी है। ऐसे में सरकार की भूमिका संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि असली दोषियों और जिम्मेदार अधिकारियों को बचाने के लिए सरकार इस मुद्दे को गलत दिशा में मोड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राशन विक्रेताओं को जल्द होगा भुगतान, केंद्र से मिले 27.93 करोड़ : रेखा आर्या

आज़ाद अली ने मांग की कि सबसे पहले परीक्षा केंद्रों से जुड़े जिम्मेदार अफसरों, अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और आयोग के अध्यक्ष जीएस मुर्तोलिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि, “कई बार एसआईटी गठित हुई, लेकिन जनता को कभी उसकी रिपोर्ट नहीं बताई गई। हाकम सिंह जैसे आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है? जमानत कैसे हो रही है? क्या मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी नहीं है?”

यह भी पढ़ें 👉  बीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपाल

उन्होंने स्पष्ट किया कि युवाओं का आंदोलन सरकार की दमनकारी नीतियों से थमने वाला नहीं है। “हम चाहते हैं कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए नए-नए नाम गढ़ रही है, लेकिन अब जनता सब देख रही है।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली, सचिव अभिषेक कुमार, हेमा भंडारी, अंकित, शाहरुख, रोहित, बृजपाल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top