उत्तराखंड

जीआर डी वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का महोत्सव

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

आज दिनांक 23 अगस्त 2024 जहां पूरे देश मे श्री कृष्णा जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही है। बाजार भी सब भगवान श्री कृष्ण की व राधा की ड्रसो से सज गए है। वहीं जीआर डी वर्ल्ड स्कूल भाऊवाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम भी हुए जिसमे में पी.जी कक्षा से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल अंतर्विधालयी प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रमुख चार सदनों ने कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सुंदर प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने बदरीनाथ धाम में की पूजा अर्चना, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

जिसमें सभी सदनों द्वारा कृष्ण के जीवन की अलग- अलग घटनाओं पर जीवंत प्रस्तुति दी गई

विद्यालय समिति प्रबन्धन समिति के प्रमुख अध्यक्ष नविन्दर सिंह आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम जुझार सदन द्वारा कृष्ण जन्म की प्रस्तुति दी गयी तत्पश्चात् फतेह सदन द्वारा “कालिया नाग मर्दन एवं “कृष्ण सुदामा मित्रता” पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया उसके बाद जोरावर सदन दवारा श्री कृष्ण की रासलीला का जीवंत नाटकीय मंचन किया गया। तदुपरांत विद्यालय के छात्रों द्वारा मटकी-फोड़ कार्यक्रम
की प्रस्तुति दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: 7 माह की बच्ची का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने किया सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी।

अभिभावकों के लिए विद्यालय द्वारा (रैम्प वॉक) कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी अभिभावकों ने सुंदर परिधानों के साथ मनमोहक रैम्प वॉक किया, मुख्य अतिथि नविन्दर सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के अंत में छात्रों को पुरुस्कृत किया गया।

अंतर्विधालयी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फतेह सदन द्वितीय स्थान – जोरावर सदन को तथा तृतीय स्थान जुझार सदन को प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली को स्वच्छ और आदर्श जनपद बनाने के लिए सभी विभाग समर्पित हों : सीएम

विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सारस्वत जी तथा मुख्य अतिथि नविंदर सिंह वह स्कूल के प्रिंसिपल दीपक सारस्वत द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिभागियों को विजेता ट्राफी दी गई। एवं छात्रों का पुरुस्कृत किया गया। जिसमे नविंदर सिंह निर्देशक, दीपक सारस्वत प्राचार्य,
निशि शर्मा प्रधानाध्यापिका व स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिका, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top