*डोईवाला : झीलवाला सड़क निर्माण आंदोलन को मिला उक्रांद का समर्थन*
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड क्रांति दल ने रानीपोखरी की ग्राम पंचायत बड़कोट के झीलवाला डांडी सड़क निर्माण के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। यूकेडी विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच पहुंचे पदाधिकारियों ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।
सोमवार को उक्रांद नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने सिंचाई के एक्शन दिनेश चंद्र उनियाल को मौके पर बुलाया तथा झीलवाला सड़क और क्षतिग्रस्त नहर का मौका मुआयना करवाया। सेमवाल ने कहा कि जब तक नहर को भूमिगत करने तथा सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक के लिए सड़क को आरबीएम डालकर ठीक कर दिया जाए और नहर जहां जहां पर बंद हो रखी है उसका मलवा निकाल कर उसे चालू किया जाए।
इस पर सिंचाई विभाग के एक्सन ने आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन में यह कार्य हो जाएगा। यूकेडी जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि यदि जल्दी ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता तो यूकेडी ग्रामीणों के साथ मिलकर जन आंदोलन शुरू करेगी।
केंद्रीय सचिव केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने कहा कि इस सड़क पर 40 साल से मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है तथा नहर भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है इसके चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि जल्दी ही इसके लिए सिंचाई मंत्री और सिंचाई सचिव से मुलाकात की जाएगी।
इस दौरान नगर अध्यक्ष विनोद कोठियाल, शैलेंद्र गुसाई, राजेंद्र गुसाई, सरोज रावत, दीपक डोभाल, मोहित कपरवान, राजेश भट्ट, सोहन सिंह पवार, राकेश बिष्ट, कमल राणा, मुरलीधर सेमवाल, राजेश भट्ट आदि ग्रामीण शामिल थे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें