हिल न्यूज़

बड़ी खबर : झीलवाला डांडी सड़क निर्माण आंदोलन को मिला उक्रांद का समर्थन

*डोईवाला : झीलवाला सड़क निर्माण आंदोलन को मिला उक्रांद का समर्थन*

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड क्रांति दल ने रानीपोखरी की ग्राम पंचायत बड़कोट के झीलवाला डांडी सड़क निर्माण के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। यूकेडी विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच पहुंचे पदाधिकारियों ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।

सोमवार को उक्रांद नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने सिंचाई के एक्शन दिनेश चंद्र उनियाल को मौके पर बुलाया तथा झीलवाला सड़क और क्षतिग्रस्त नहर का मौका मुआयना करवाया। सेमवाल ने कहा कि जब तक नहर को भूमिगत करने तथा सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक के लिए सड़क को आरबीएम डालकर ठीक कर दिया जाए और नहर जहां जहां पर बंद हो रखी है उसका मलवा निकाल कर उसे चालू किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रियों के लिए हाई-टेक इंतजाम, 24 घंटे मिलेंगी सेवाएं : डीएम

इस पर सिंचाई विभाग के एक्सन ने आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन में यह कार्य हो जाएगा। यूकेडी जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि यदि जल्दी ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता तो यूकेडी ग्रामीणों के साथ मिलकर जन आंदोलन शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अक्षय तृतीया पर खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

केंद्रीय सचिव केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने कहा कि इस सड़क पर 40 साल से मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है तथा नहर भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है इसके चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि जल्दी ही इसके लिए सिंचाई मंत्री और सिंचाई सचिव से मुलाकात की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव से मिले उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार, विभिन्न जनहित मुद्दों पर रखी मांगें

इस दौरान नगर अध्यक्ष विनोद कोठियाल, शैलेंद्र गुसाई, राजेंद्र गुसाई, सरोज रावत, दीपक डोभाल, मोहित कपरवान, राजेश भट्ट, सोहन सिंह पवार, राकेश बिष्ट, कमल राणा, मुरलीधर सेमवाल, राजेश भट्ट आदि ग्रामीण शामिल थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top