उत्तराखंड : देवप्रयाग में स्नान के दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गंगा में डूबे, लगातार खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ
रिपोर्ट भगवान सिंह/ देवप्रयाग
उत्तराखंड के देवप्रयाग में स्नान के दौरान हरियाणा के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के गंगा बह जाने की सूचना सामने आई है। हादसा उस दौरान पैर फिसलने से हुआ, जब वह अपनी पत्नी के साथ गंगा में डुबकियां लगा रहे थे। जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।
निदेशक की तलाश के लिए एसडीआरएफ द्वारा लगातार गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हरियाणा के कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी संयुक्त निदेशक जगराज डांडी (54) अपनी पत्नी नीता व बेटी के साथ बीते बुधवार को ऋषिकेश घूमने आए थे।
जानकारी के अनुसार जगराज देवप्रयाग स्थित संगम तट पर स्नान कर रहे थे कि अचानक इसी दौरान संगम तट पर उनका पैर जा फिसला और वे तेज गंगा के बहाव में बह गए। जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान उनकी पत्नी साथ ही थी। मौके पर चीख-पुकार मचा गई। रेस्क्यू टीम ने तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें