मानवाधिकार आयोग पहुंचा पत्रकारों के उत्पीड़न का मामला। लिया संज्ञान
हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पत्रकारों को नोटिस भेजकर उत्पीड़न किए जाने के मामले में उत्तराखंड राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। मीडिया के पक्ष में आर.टी.आई. एक्टिविस्ट यूनियन ने मामले को आयोग तक पहुँचाया और त्वरित कार्यवाही की मांग की। यूनियन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में आयोग को एक विस्तृत शिकायत पत्र भेजा है और आयोग से जल्द ही जांच की उम्मीद है।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पत्रकारों ने गुरुवार को डी.आई.जी. योगेंद्र सिंह रावत से मिलकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) प्रह्लाद नारायण मीणा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पत्रकारों ने दावा किया कि एस.एस.पी. उन्हें अनावश्यक नोटिस भेजकर उनका दमन कर रहे हैं।
इस मुद्दे पर पीयूष जोशी ने मानवाधिकार आयोग को शिकायत पत्र भेजकर पत्रकारों के उत्पीड़न की गंभीरता को उजागर किया। उन्होंने बताया कि आयोग जल्द ही इस मामले की जांच किसी प्रमुख पुलिस अधिकारी को सौंपेगा।
पत्रकारों ने डी.आई.जी. को ज्ञापन सौंपकर एस.एस.पी. के खिलाफ नाराजगी जताई और उनके द्वारा उत्पन्न किए गए भय और दबाव के खिलाफ आवाज उठाई है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें