उत्तराखंड

अच्छी पहल : स्थानीय लोगों के लिए मददगार साबित हुए पत्रकार त्रिभुवन चौहान! केदारनाथ रेस्क्यू के लिए तीन से आठ हुई हैली की संख्या

स्थानीय पत्रकार की वजह से केदारनाथ रेस्क्यू में तीन से आठ हुई हैली की संख्या

31 जुलाई की आपदा के बाद केदार घाटी में एक बार फिर से डर का साया था। रात भीम बली और लिनचोली में बादल फटने की घटना के सामने आने के बाद पूरे केदार घाटी में एक डर का माहौल था, NDRF, SDRF, स्थानीय व्यापारियों, टैक्सी यूनियन की वजह से क्षेत्र में रेस्क्यू काम में बहुत मदद मिली ।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड की 'ऐपण गर्ल' मीनाक्षी खाती ने अपनी मेहनत से बदली हजारों महिलाओं की जिंदगी। देखें वीडियो

मनकेट्टा में रोड काटने की वजह से 4000 से भी अधिक यात्री गौरीकुंड की तरफ फंसे थे लेकिन सब की सूझबूझ की वजह से अधिकतम यात्रियों को सोनप्रयाग तक पहुंचाया गया।

इन सब में एक ओर नायक की भूमिका में जहां प्रशासन की विभिन्न टुकड़ियां थी वहीं दूसरी ओर लोकार्पण के संपादक क्षेत्रीय पत्रकार त्रिभुवन चौहान ने बड़ी सूझ बूझ के साथ जिला अधिकारी कार्यालय के साथ संपर्क में रह कर, सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित कर, युगाडा के अधिकारी चौबे से बात लेकर हैली कंपनी को साथ आने का आग्रह करवाया और रेस्क्यू में तीव्रता प्रदान की ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: डीएम के आदेश पर तीन बारों का 15 दिन के लिए लाइसेंस निलम्बित। देखें आदेश

व्यापार संघ द्वारा तैयार किया गया भोजन और टैक्सी यूनियन द्वारा प्रदत्त सामग्री फंसे हुए लोगों तक पहुंची और रेस्क्यू में योगदान किया गया।

त्रिभुवन चौहान ने बताया कि कैसे जिलाधिकारी कार्यालय से उन्हें सहयोग मिला और साथ ही डीएसओ के साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम दिया गया, और देर रात्रि तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: डीएम सविन बंसल के आदेश पर 15 स्थानों पर स्थापित होंगे 22 सीसीटीवी कैमरे

देर रात जब स्थानीय व्यापारी द्वारा त्रिभुवन चौहान को बताया गया कि उनके फोन करने से पहले जहां हेलीकॉप्टर की संख्या तीन थी वह रेस्क्यू के लिए आठ कर दी गई। इसके लिए स्थानीय लोगों ने पत्रकार त्रिभुवन चौहान का धन्यवाद किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top