उत्तराखंड

ज्योति रौतेला बोलीं : उत्तराखण्ड को मिले राष्ट्रीय आपदा का दर्जा, 20 हजार करोड़ का पैकेज जरूरी

  • ज्योति रौतेला बोलीं : उत्तराखण्ड को मिले राष्ट्रीय आपदा का दर्जा, 20 हजार करोड़ का पैकेज जरूरी
  • – अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच व युवाओं को 85% आरक्षण की उठाई मांग

देहरादून। उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य आगमन पर आपदा राहत और राज्यहित से जुड़े कई मुद्दों को लेकर ठोस हस्तक्षेप की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

रौतेला ने कहा कि पिछले कुछ समय में उत्तराखण्ड में बादल फटने, भूस्खलन और अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है। हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और जन-धन का बड़ा नुकसान हुआ है। इन हालातों को देखते हुए राज्य को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की आवश्यकता है।

प्रमुख मांगें :-

  • उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।
  • केंद्र से 20 हजार करोड़ रुपये का विशेष आपदा राहत पैकेज दिया जाए।
  • उत्तराखण्ड को पुनः विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया जाए।
  • स्थानीय युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्रों में 85% आरक्षण दिया जाए।
  • अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए, जिसमें अब तक VIP आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं हुआ है।
  • अग्निवीर योजना समाप्त कर पुरानी भर्ती प्रणाली बहाल की जाएं।
  • राज्य को पर्यावरणीय योगदान के लिए ग्रीन बोनस प्रदान किया जाएं।
यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय का घेराव, आयुक्त को हटाने की मांग

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री को प्रचंड बहुमत देकर केंद्र में भेजा था, लेकिन आज वही जनता खुद को उपेक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब प्रधानमंत्री को देवभूमि की आवाज सुननी चाहिए और जनता के हित में ठोस निर्णय लेने चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ

महिला कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह त्वरित कदम उठाकर राज्य को राहत, सम्मान और न्याय दिलाए।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top