- ज्योति रौतेला बोलीं : उत्तराखण्ड को मिले राष्ट्रीय आपदा का दर्जा, 20 हजार करोड़ का पैकेज जरूरी
- – अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच व युवाओं को 85% आरक्षण की उठाई मांग
देहरादून। उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य आगमन पर आपदा राहत और राज्यहित से जुड़े कई मुद्दों को लेकर ठोस हस्तक्षेप की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है।
रौतेला ने कहा कि पिछले कुछ समय में उत्तराखण्ड में बादल फटने, भूस्खलन और अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है। हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और जन-धन का बड़ा नुकसान हुआ है। इन हालातों को देखते हुए राज्य को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की आवश्यकता है।
प्रमुख मांगें :-
- उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।
- केंद्र से 20 हजार करोड़ रुपये का विशेष आपदा राहत पैकेज दिया जाए।
- उत्तराखण्ड को पुनः विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया जाए।
- स्थानीय युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्रों में 85% आरक्षण दिया जाए।
- अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए, जिसमें अब तक VIP आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं हुआ है।
- अग्निवीर योजना समाप्त कर पुरानी भर्ती प्रणाली बहाल की जाएं।
- राज्य को पर्यावरणीय योगदान के लिए ग्रीन बोनस प्रदान किया जाएं।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री को प्रचंड बहुमत देकर केंद्र में भेजा था, लेकिन आज वही जनता खुद को उपेक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब प्रधानमंत्री को देवभूमि की आवाज सुननी चाहिए और जनता के हित में ठोस निर्णय लेने चाहिए।
महिला कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह त्वरित कदम उठाकर राज्य को राहत, सम्मान और न्याय दिलाए।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें