टिहरी जिले के घनसाली से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है, जहां घनसाली धुत्तु रोड पर सौड़ के पास एक यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर पौखार के पास एक यूटिलिटी वाहन सौड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी। वहीं वाहन में 8 लोग सवाल बताएं जा रहे हैं। जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गहरी खाई से लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। और तीन लोग घायल थे। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी हाॅस्पिटल भिजवा दिया गया है।