उत्तराखंड

26 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी किसान सम्मान पदयात्रा

  • 26 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी किसान सम्मान पदयात्रा

देहरादून। केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने नाराजगी जताई है। यूनियन ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर सरकार लगातार उदासीन रवैया अपना रही है। यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो 26 अक्टूबर से दोबारा किसान सम्मान पदयात्रा शुरू की जाएगी।

मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि किसान मजदूर मंच के बैनर तले 17 सितंबर को हरिद्वार से दिल्ली के लिए किसान सम्मान पदयात्रा शुरू की गई थी। यह यात्रा कई जिलों से होकर गुजर रही थी, लेकिन 22 सितंबर को गाजियाबाद में पुलिस प्रशासन ने इसे जबरन रोक दिया था। उन्होंने बताया कि उस समय हजारों किसानों को पुलिस लाइन में पूरे दिन बैठाए रखा गया और भरोसा दिया गया था कि 20 दिन के भीतर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से वार्ता कराई जाएगी, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले 9 और विशेषज्ञ चिकित्सक

शर्मा ने कहा कि अब यूनियन ने निर्णय लिया है कि 26 अक्टूबर से गाजियाबाद से वहीं से पदयात्रा पुनः आरंभ की जाएगी, जहां पिछली बार उसे रोका गया था। उन्होंने केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को सख्ती से लागू करने की मांग की, जिसमें कहा गया है कि गन्ने का भुगतान 14 दिन के भीतर किया जाए और देरी होने पर ब्याज दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 'ड्यूल ट्रांसकैथेटर वाल्व रिप्लेसमेंट' सफल

किसान नेताओं ने गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल किए जाने की मांग भी दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले किसानों से यह वादा किया था, लेकिन 11 साल बीत जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ। यूनियन ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार किसानों से किया गया वादा निभाए।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से लड़ने को तैयार होंगे 4310 'युवा मित्र', एसडीआरएफ ने शुरू किया विशेष प्रशिक्षण

इसके साथ ही यूनियन ने राज्य में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का भी विरोध किया। किसान नेताओं का कहना था कि सरकार पहले किसानों को “स्मार्ट” बनाए, फिर मीटर लगाए।

प्रेसवार्ता के दौरान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के साथ सोमदत्त शोभा, राजीव सचदेवा, बी.एस. यादव समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top