हिल न्यूज़

कल्जीखाल विकास खण्ड़ में क्षेत्र पंचायत बैठक एवं बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न

Join our WhatsApp Group
  • कल्जीखाल विकास खण्ड़ में क्षेत्र पंचायत बैठक एवं बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न

विकास खण्ड़ कल्जीखाल की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक सभागार में प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक में जल निगम की चर्चा में अधिकारियों के उपस्थित न होने से विभागीय चर्चा नहीं हो सकी जिस पर सदन द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी।

खाद्य विभाग की चर्चा में जिलापूर्ति अधिकारी कुशाल सिंह कोहली द्वारा अन्त्योदय राशन कार्ड, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं अन्त्योदय परिवारों को 03 गैस सैलेन्डर देने के सम्बन्ध में जानकारी दी। लोक निर्माण विभाग की चर्चा में क्षेत्र पंचायत सदस्य घण्डियाल दीपक रावत ने डांगी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है इसकी सर्वे करायी जाय।

ग्राम प्रधान पल्ली मल्ली जयवीर रावत द्वारा जखेटी नानसू धार मोटर मार्ग की जीर्ण क्षीण स्थिति व टूटे हुये पुस्तों की जानकारी दी जिसके उत्तर में विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य का प्राक्लन स्वीकृत हेतु प्रेषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

ग्राम प्रधान नैथाना महाकान्त नैथानी द्वारा डाडूखाल से कल्जीखाल मोटर मार्ग की स्थित अत्यन्त संकरी तथा जीर्ण क्षीण होने के बारे में सदन को अवगत कराया जिस पर विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि माननीय विधायक जी द्वारा प्रस्ताव आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

अध्यक्ष प्रधान संगठन रमेश चन्द्र शाह द्वारा दिउसा से डेराखाल को जोड़ने वाले मार्ग के कार्य में विलम्ब हो रहा है जिससे विभाग द्वारा हार्डरोक होने की बात कहीं गयी। प्रमुख द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र पंचायत की बैठक में पूरी तैयारी के साथ एवं सक्षम अधिकारी ही बैठक प्रतिभाग करें।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : आप नेता अमेन्द्र बिष्ट (Amendra bhist) ने थामा कांग्रेस का दामन, कांग्रेस का फिर बड़ा दबदबा

दोपहर में बहुउद्वेशीय शिविर का प्रमुख बीना राणा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में वृद्वावस्था पेंशन के 22 आवदेन , विधवा पेंशन के 04, अटल आवास के 01, दिव्यांग पेंशन 13, किसान पेंशन के 02, तथा 13 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये जिसमें से 08 मांनसिक व 05 अन्य दिव्यांग प्रमाण पत्र है।सेवा योजन से सम्बन्धित 18 लोगों को जानकारी दी गयी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घण्ड़ियाल द्वारा 55 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला दिव्यांग पुनर्वास द्वारा 37 दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें से 03 दिव्यांगों को कान की मशीन, 01 दिव्यांग को बैशाखी, 01 दिव्यांग को व्हील चियर तथा 02 दिव्यांगो को छड़ी उपलब्ध करायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

पंचातयराज विभाग द्वारा 90 परिवार रजिस्टर की नकल, 22 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड के 20 आवेदन पत्र प्राप्त हुये।

इस अवसर पर प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख महेन्द्र सिंह मवाड़ा सामाजिक कार्यकर्ता अजय पटवाल, अशोक रावत, कुलदीप रावत, विधायक प्रतिनिधि विनोद विष्ट, मनोज नैथानी, राकेश मोहन सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल परियोजना निदेशक संजीव राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, रविन्द्र पंवार जिला दिव्यांग पुर्नगठन केन्द्र पौड़ी, डाॅक्टर मित्रों एन0आई0एल0डी0 देहरादून एवं बड़ी संख्या में सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत एवं बड़़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top