
- पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सीएम धामी से की मुलाकात।
- आपदा पीड़ित किसानों को 15 हजार रु.बीघा मुआवजे दिए जाने की माँग, सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट, जोनी चौधरी हरिद्वार लक्सर प्रभारी।
9548216591
खानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित सीएम आवास के कैंप ऑफिस पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने सीएम धामी का सामने भीषण बाढ़ व आपदा की मार से क्षेत्र में बर्बाद हुए किसानों के दर्द को उनके सामने रखा।
उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र से 30 हजार करोड़ की विशेष सहायता राशि की माँग कर किसानो के ट्यूबवेल व घरेलू विद्युत बिल,सहकारी संस्था के ऋण को माफ किया जाए और किसानों को फसल बीमे का शत प्रतिशत क्लेम दिया जाए साथ ही साथ किसानों को निशुल्क बीज भी उपलब्ध कराए जाएं जिससे किसानो को राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि आज आपदा की मार से किसान बेहद परेशान है।
पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री धामी को एक ज्ञापन सौंपा गया है और मांग की गयी है कि आपदा पीड़ित किसानों की फसलों के मुआवजे को लेकर उन्होंने 15 हजार रुपये प्रति बीघा मुवायजा दिया जाए।
उन्होंने बताया कि उनकी मांगों को लेकर किसानों की पीड़ा को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी जी ने मांगों पर सहमति जतायी है और जल्द ही इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को आपदा से राहत दिलाने को लेकर उनका संघर्ष लगातार जारी है और किसानों को मदद दिलाई जाएगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें