जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर व खानपुर के कई गांव में आज फिर लोगो को किया गया अलर्ट
लक्सर पुलिस व खानपुर ने लोगों से अलाउंसमेंट कर गंगा किनारे न जाने की अपील की
टिहरी डैम से गंगा जी में पानी छोड़े जाने की सूचना की पुलिस द्वारा की गई प्रसारित
नीलधारा गांगा का जलस्तर बढ़ने की जताई गई आशंका
लक्सर के रामपुर रायघाटी रंजीतपुर शिवपुरी केवलपुरी पंडितपुरी खानपुर के माडाबेल्ला शेरपुरबेला चंद्रपुरी दल्लावाला बादशाहपुर बालावाली गिद्धावाली कलसिया व डुमनपुरी में पुलिस द्वारा अलाउंसमेंट कर लोगों को दी गई सूचना ।
गंगा किनारे रहने वाले लोगों को गंगा व गंगा के आसपास के खेतों में जाने से किया गया मना।
वहीं लक्सर के एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया मीडिया सोशल मीडिया के लोगों को अवगत करा दिया है, और लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने कहा है कि सोनाली नदी में यह पानी नहीं जाएगा तथा यदि किसी व्यक्ति के द्वारा किसी प्रकार की झूठी अफवाह फैला जाती है, तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें