उत्तराखंड

उत्तराखंड युवा विधानसभा में पारित हुआ भू-क़ानून। युवाओं ने रखे अपने विचार

*उत्तराखंड युवा विधानसभा में पारित हुआ भू-क़ानून*

पिछले दो दिनों से सहकारिता विभाग के यू.सी.एफ. प्रेक्षागृह में युवा आह्वान के तत्वाधान में चल रही उत्तराखंड युवा विधानसभा में बतौर मुख्य अतिथि देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि मैं भी छात्र राजनीति से आया हूँ और यहाँ भी कई विश्वविद्यालयों के युवा बैठे हैं, युवा आह्वान की इस पहल से युवाओं को राजनीति में आने का एक अच्छा मंच है और विधानसभा की कार्यवाही कैसे चलती हैं उसे समझने का एक अच्छा मंच है।

युवा विधानसभा के दूसरे दिन सत्ता पक्ष की ओर से भू-क़ानून प्रस्तुत किया गया जिसमें कई युवा विधायकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। युवा विधायक अभिषेक घनसाला ने कहा कि उत्तराखंड के संसाधनों पर पहला हक उत्तराखंडियों का है। वही एक महिला युवा विधायक सोनाली पंवार ने कहा कि हमें उत्तराखंड के संसाधनों व भूमि को भू-माफियाओं से बचाना है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- VIP रिहाई या कानून की अनदेखी? पूर्व विधायक को मिली 'खास' सुविधा, हूटर बजाते काफिले ने मचाई सनसनी

युवा विधायक महक भंडारी ने कहा कि जिन उद्देश्यों से कई व्यक्तियों ने जमीन खरीदी उसका दुरूपयोग हुआ ये चिंता मेरे मन में रही है। युवा विधायक पवन कुमार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का मूल स्वरूप और मूल अस्तित्व बचा रहे इसके लिए यह भू-क़ानून जरूरी है। युवा विधायक ने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी बची रहे इसका भी ध्यान इस क़ानून में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF का बड़ा खुलासा: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों का गिरोह धरा, करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश!

नेता प्रतिपक्ष अंकुर सैनी ने कहा कि इस भू क़ानून में हरिद्वार और उधमसिँह नगर को भी सम्मिलित किया जाये। चर्चा का उत्तर युवा मुख्यमंत्री आकाश बिष्ट ने कहा कि हमने राज्य के हित में यही संशोधन विधेयक लाया है और राज्य की भलाई के लिए इससे हमारी उत्तराखंडियत बनी रहेगी।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव एडवोकेट सचिन थापा ने कहा कि आज के युग में लोगों को दूसरे की बात को सुनने की सहनशीलता ख़त्म होती जा रही है।कोई अच्छी बात यदि पक्ष या विपक्ष ने कही है तो उसे स्वीकार करने के बजाय उसका विरोध करना हमने अपना स्वाभाव सा बना लिया। ऐसे में इस मंच से आप सभी को यह प्रयास करना है कि संवाद करके एक दूसरे के विचारों का आदान-प्रदान करना ही इसका समाधान है।

यह भी पढ़ें 👉  अब न छात्र जमीन पर बैठेंगे, न डिजिटल ज्ञान से रहेंगे दूर, हर स्कूल को मिलेगी फर्नीचर और कम्प्यूटर की सौगात

इस अवसर पर मथुरा प्रसाद थपलियाल, नीरज पंत,राजगीता शर्मा, ब्रिगेडियर के.जी.बहल, कैप्टन जे.वीं.कार्की युवा आह्वान निदेशक रोहित ध्यानी, अध्यक्ष प्रकाश गौड़, उपाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, संदीप काला,सचिव लक्ष्मण नेगी, कोषाध्यक्ष प्रशांत बडोनी, संकित राणा, कुलदीप सेमवाल, अक्षय शर्मा,हरीश रावत, उत्कर्ष नेगी, अनुज रावत आदि उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top