चमोली/इंफो उत्तराखंड
चमोली से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चमोली जिले के फूलों की घाटी के मुख्य पड़ाव घांघरिया मुख्य बाजार के ठीक सामने पहाड़ी टूट कर नीचे लक्ष्मण गंगा में जा गिरा।
वहीं प्राप्त जानाकरी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 2 बजे चमोली जिले के घांघरिया में लैंडस्लाइड की सूचना मिली, वहीं लैडस्लाइड आबादी के क्षेत्र में नही हुआ है। हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को रोका गया है, लगातार नदियों के जलस्तर की माॅनिटरिंग की जा रही है।
पहले धीरे-धीरे पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर नीचे की तरफ आने लगा, वहीं घांघरिया में मौजूद लोगों ने पहाड़ टूटने का ये खौफनाक मंजर वाला वीडियों अपने कैमरे में कैद कर लिया।
डीआईजी एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने मामले पर अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बातया कि चमोली जिले के घांघरिया से मिल रही ताजा सूचना के मुताबिक सुरक्षा कारणों से हेमकुड जाने वाले तकरीबन 30 से 35 यात्रियों को रोका गया है।
हालांकि हेमकुड साहिब से वापस आने वाले यात्री ढूंढा के नए पुल से वापस आ सकते है, वहीं इसके अलावा डीआईजी एसडीआएफ ने बताया कि हेवी रेनफाॅल को देखते हुए डाउनस्ट्रीम में लगातार नदियों का जलस्तर को भी वाॅच किया जा रहा है। वहीं इस हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें