बड़ी खबर : ऋषिकेश में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, लक्ष्मण झूला के पास दीवार गिरने से दो लोग मलबे में दबे, तलाश जारी
ऋषिकेश/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है, वहीं जगह- जगह बारिश कहर बनकर टूट रही है, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन सब अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से कहीं जगह सड़कें बंद हो गई है।
वहीं ऋषिकेश से ताजा मामला सामने आया है, जहां सुबह-सुबह लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास एक दीवार गिरने बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो लोग मलबे की चपेट में आ गए। वहीं आनन-फानन लोगों ने एक शख्स को बाहर निकाल लिया है, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही है।
आपकों बता दें गुरूवार सुबह लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास साढ़े छह बजे एक दीवार गिरने से दो लोग मलबे की चपेट आ गए, हालांकि लोगों द्वारा एक शख्स को तो बाहर निकाल दिया गया है, जबकि दूसरा की तलाश अभी जारी है।
आनन-फानन में लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर घटनास्थल पर पहुंची, और राहत, बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें