- आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में सभी को अवैध मादक पदार्थों के परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं- एसएसपी हरिद्वार
थाना बहादराबाद/इन्फो उत्तराखंड
मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिनांक 02.03.2023 को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान बहादराबाद पुलिस द्वारा बेगमपुर गेट पर दौराने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को वाहन संख्या UP16W-0193 (स्वीफ्ट डिजायर) में 4 पेटी अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा जिनके विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 50/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत गया जिसमें नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- लोकेश उर्फ छोटू पुत्र रकम सिह निवासी ग्राम नल्हेडा थाना नकूड जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता डिफेस कालोनी कोतवाली रुडकी जिला हरिद्वार
बरामद माल-
- स्वीफ्ट डिजायर UP16W-0193
- 04 पेटी (दो पेटी राँयल स्टेग,दो पेटी 8 पीएम) कुल 192 पव्वे अग्रेजी शराब
पुलिस टीम
- SI पंकज कुमारका
- का० 1009 मुकेश नेगी
- का0 1376 दिनेश चौहान
- का0 प्रेम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें