उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग : दून पुलिस की छापेमारी से स्पा सेंटरों में हड़कंप, अनियमितता मिलने पर 4 स्पा सेंटरों पर जड़े ताले, कई संचालकों का काटा चालान 

देहरादून इंफो उत्तराखंड 

स्पा सेंटरों पर दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है, वहीं एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने स्पा सेंटरों पर चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान पुलिस को 4 स्पा सेंटरों पर भारी अनियमितता मिली, जिसे पुलिस ने ताला लगाकर बंद करवा दिया, साथ ही कई स्पा सेंटरों का चालान भी काटा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार :- परीक्षा केन्द्रों पर कुलपति की अचानक दस्तक से मचा हड़कंप! नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु संस्थानों को दी गयी कड़ी हिदायत

बता दूं कि देहरादून एसएसपी ने कुछ दिनों पहले स्पा सेंटरों की चेकिंग के अधिकारियों को आदेश दिए थे, जिसके बाद कोतवाली नगर क्षेत्र में 10 स्पा सेंटरों की चेकिंग की गई। जिसमें तत्व स्पा सेंटर, साइलेंट स्पा एंड सैलून, ओजोन थाई पैड और ओसिस स्पा सेंटर के लाइसेंस में अनियमितता पाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा! देखें किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली..

वहीं पुलिस ने मौके पर ही स्पा सेंटर के मालिक का 83 पुलिस एक्ट में 10 हजार रुपए चालान काटा। साथ ही स्पा सेंटर को बंद कर ताले भी लगाए गए हैं।

इसके साथ ही 5 चालान 83 पुलिस एक्ट में कुल 50 हजार रुपए और 6 चालान 81 पुलिस एक्ट कुल दो हजार का चालान की वसूली की गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रमोशन : कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल, देखिए पूरी सूची..

थाना कोतवाली नगर प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने कहा कि स्पा सेंटरों पर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर चलानी कार्रवाई की जाती है, साथ ही स्पा सेंटर को नियम अनुसार चलाने के लिए चेतावनी भी दी जाती है।

To Top