डोईवाला : यूके बोर्ड की वरीयता सूची में माही का पंद्रहवा स्थान
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित हुए, जिसमें नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज की कक्षा दस की छात्रा माही ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य की वरीयता सूची में पंद्रहवा स्थान प्राप्त किया।
जिसमें उन्होंने कुल पांच सौ में से 480 अंक हासिल किए। माही के पिता तिलक राम दर्जी है और माता गृहणी है भविष्य मे प्रशासनिक सेवा मे जाने की इच्छा रखने वाली माही आगे की पढ़ाई पीसीएम विषयो से करना चाहती है। विद्यालय ने अपनी मेधावी छात्रा की शानदार उपलब्धि पर उसको पुष्प गुच्छा देकर और मिठाई खिलाकर उसका उत्साह वर्धन किया।
प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं कठोर परिश्रम करके विद्यालय के साथ क्षेत्र को भी गौरवान्वित कर रहे है। कहा कि विद्यालय अपने सीमित संसाधनो से छात्रो के उन्नयन की दिशा मे कार्य कर रहा है।
वहीं सरदार भगवान सिह मेडिकल इंस्टीट्यूट बालावाला ने पब्लिक इंटर कॉलेज के सत्र 2022-23 के बोर्ड परीक्षा के मेधावियो को नगद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि छात्र छात्राओ को सपने अवश्य देखने चाहिए और उनको पूरा करने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भुवनेश वर्मा, आलोक जोशी, अनीता पाल, अश्वनी गुप्ता, ओम प्रकाश काला, राधा गुप्ता, पूजा जोशी, सोभन सिह रावत, विवेक बधानी, सुदेश सहगल, चेतन कोठारी आदि मौजूद रहे।
सरस्वती विद्या मंदिर की तनूजा नें 92% अंक प्राप्त किए
डोईवाला। उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में हरज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का रिजल्ट 91.7% तथा इंटरमीडिएट का रिजल्ट 86.2% रहा। जिसमे इंटरमीडिएट में तनूजा रावत नें 92% सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए, अदिति मित्तल नें 81% और अभिषेक पाण्डेय नें 76% प्राप्त किए।
वहीं हाईस्कूल में तानिया कश्यप नें 67% में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए। इस अवसर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, ईश्वर अग्रवाल, भारत गुप्ता आदि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें