कार्यवाही : अवैध खनन पर लक्सर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 3 JCB सहित 2 ट्रैक्टर ट्राली सी
लक्सर/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में अवैध खनन करने वालों ने दिन रात आंतक मचा रखा है, हालांकि अवैध खनन करने वालों को न तो किसी प्रशासन का डर है, और न किसी पुलिस का खौफ नजर सामने आता है।
जानकारी के मुताबिक देर रात को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर “अमरजीत सिंह” को सूचना मिली कि भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह और चौकी प्रभारी भीकमपुर अरविंद रतूड़ी के निर्देश पर लक्सर पुलिस टीम ने देर रात भीकमपुर क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम ने तीन जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन और ओवरलोडिंग में सीज कर दिया। हालांकि इस दौरान अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध लक्सर पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह, चौकी प्रभारी भीकमपुर अरविंद रतूड़ी, का० गंगा, का0ध्वजवीर कांस्टेबल प्रभाकर कांस्टेबल चालाक लाल सिंह शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें