उत्तराखंड

बड़ी खबर : झारखंड स्टेट को-ऑप बैंक में मनोज कुमार चुने गए सीईओ (CEO)

कुमार ने गढ़वाल डीसीसीबी के जीएम के रूप में काम किया

इंफो उत्तराखंड/ देहरादून

मनोज कुमार, जो वर्तमान में उत्तराखंड के गढ़वाल (कोटद्वार) जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक हैं, को झारखंड राज्य सहकारी बैंक में पूर्ण मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कार्यभार ग्रहण करने से पहले मनोज कुमार उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मिलने पहुंचे जहां सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा मनोज कुमार को बधाई दी गई। कुमार ने कहा, “रावत ने मुझे बधाई दी और झारखंड राज्य सहकारी बैंक के सीईओ के रूप में मेरी नई पोस्टिंग के लिए शुभकामनाएं दीं।”

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस भर्ती: तीसरे दिन 388 अभ्यर्थी हुए शामिल, 309 सफल!

इस नौकरी के लिए, 55 आवेदकों ने आवेदन किया था, लेकिन बैंक प्रशासक आईएएस, नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति द्वारा केवल 11 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। और 1 जून 2022 को रांची स्थित बैंक परिसर में आयोजित साक्षात्कार के लिए पांच उम्मीदवार आए।

बताया गया है कि प्रियदर्शी मिश्रा, एचडीएफसी, शिव नारायण राम, उमा शंकर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, हंसराज रंगा, आईसीआईसीआई बैंक, यशपाल गुप्ता, रेप्को होम फाइनेंस, सुभाष चंद्र, बीओबी, मनबीर सिंह, पीएमसी बैंक, सीमा सिंह, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- धामी सरकार का कड़ा संदेश, उत्तराखण्ड में होली पर मिलावटी उत्पाद बेचे तो खैर नहीं

पूर्व सीईओ प्रेम प्रकाश के इस्तीफे के बाद यह पद एक साल से अधिक समय से खाली था और कार्यभार लेखा प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी को दिया गया था। अब कुमार को अनुबंध के आधार पर तीन साल की अवधि के लिए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है और 20 जून 2022 को कार्यालय में शामिल होने के लिए कहा गया है।

वहीं मनोज कुमार ने कहा मुझे इस पद के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और मैं बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम करूंगा। मुझे सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में लंबा अनुभव है। मैं अपनी वर्तमान नौकरी से मुक्त होने के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में नए कार्यालय में शामिल हो जाऊंगा”,

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भू-कानून, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

गौरतलब है कि कुमार ने अपने करियर की शुरुआत पिथौरागढ़ डीसीसीबी में सीनियर ब्रांच मैनेजर के तौर पर की थी। बाद में, वह नैनीताल और चमोली जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में उप महाप्रबंधक के रूप में शामिल हुए। उन्होंने टिहरी डीसीसीबी में महाप्रबंधक के रूप में भी काम किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top