उत्तराखंड

मंत्री Ganesh Joshi ने हाथीबड़कला में किया एच.डी.एफ.सी. बैंक (HDFC Bank) की अत्याधुनिक सेवायुक्त शाखा का उद्घाटन

Dehradun//infouttarakhand 

प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून के हाथीबड़कला स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक (HDFC BANK) के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया। मंत्री गणेश जोशी ने एच.डी.एफ.सी. बैंक की अत्याधुनिक सेवायुक्त शाखा का उद्घाटन करते हुए कहा कि एच.डी.एफ.सी. बैंक देश के प्रमुख बैंकों में शुमार है।

प्रदेश में अब तक 90 शाखाएं खुल चुकी है। मंत्री ने कहा यह बैंक अपने सामाजिक दायित्वों का अच्छी तरह निभा रहा है। मंत्री जोशी ने कहा बैंक ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने और अधिक से अधिक बैंक की शाखाओं का विस्तार कर रहा है, जिससे आमजन लाभान्वित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर के 44 छात्र- छात्राओं ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी पासिंग आउट परेड में लिया भाग (IMA Passing Out Parade)

उन्होंने कहा यह बैंक ग्रामीण विकास में बैंको की अहम भूमिका है मंत्री ने कहा यह बैक ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर फोकस कर रहा है।
मंत्री ने कहा कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से बैंक लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : फर्जी खाताधारक बनकर करता था ऐसे ठगी, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़िए शातिर ठगों के गजब कारनामे...

उन्होंने कहा आज का समय डिजिटल ट्रांजेक्शन का है और वर्तमान में देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। मंत्री जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आज सरकार डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में धनराशि जमा कर रही है। उन्होंने कहा कि इस शाखा के खुलने से क्षेत्र के लोगों को समय – समय पर ऋण संबंधी सहित अनेक सुविधाएं मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

इस अवसर पर स्टेट सर्कल हैड बकुल सिक्का, बैंक मैनेजर रेखा पाठक उपाध्यय, सर्कल हैड तनुज रमन, विपिन, अनिल पाल, अर्चना डबराल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Most Popular

To Top