उत्तराखंड

ब्रेकिंग : शहीदों के परिजनों को मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया सम्मानित

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किये गये शहीदों के परिवारजन

 

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

आज कौलगढ़ स्थित नेहरू ऑडिटोरियम में, आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों क़ो सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, गणेश जोशी मुख्य अतिथि तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

 

 

कार्यक्रम के दौरान 40 शहीदों के परिवारजनों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्रताप बहुगुणा क़ो पौधा भेंट कर और सॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

 

इन शहीदों के परिवारजनों किया गया सम्मानित

सूबेदार प्रदीप थापा, अजीत प्रधान, पंकज गुरुंग, सुरेंद्र सिंह थापा, श्यामलाल, बहादुर थापा, दिल बहादुर थापा, रमेश बहादुर थापा, नायक सुबाब सिंह, जयप्रकाश, अनुसूया प्रसाद भट्ट, गोविंद सिंह, नरपाल सिंह, दिलीप कुमार, अशोक कुमार थापा, मिथुन कुमार गुरुग, वीरम्बीर लामा, रमेश कुमार गुरुंग, हरिश्चंद्र सावन, राजदीप थापा, नारायण प्रसाद, राजू गुरुंग, मधु कुमार, अनूप सिंह, कमल कुमार छेत्री, राजेश गुरुंग, मेक बहादुर गुरुंग, शिवचरण प्रसाद, अरुण कुमार छेत्री, धीरेंद्र कुमार शाही, संदीप छेत्री, अनिल कुमार थापा, मेजर सूर्य प्रताप सिंह, मोहन सिंह, जगत बहादुर गुरुंग, कर्नल आर एस धामी!

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

 

 

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने सम्बोधन में शहीदों के परिजनों क़ो नमन करते हुए कहा कि, वह प्रधानमंत्री मोदी क़ो धन्यवाद करना चाहते हैं। क्युकि हम शहीदों क़ो तो वापस नहीं ला सकते, पर उन शहीदों के परिवारों क़ो वह वाजिब सम्मान जरूर दे सकते हैं जिसे उन्हें आज तक नहीं दिया गया। आज प्रधानमंत्री की पहल पर देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि मोदी ने जवान और किसान दोनों क़ो सही मायनों में सम्मान मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

 

समाज के द्वारा दिए जाने वाले सम्मान की क्या कीमत होती है यह मैंने शहीद सम्मान यात्रा के दौरान बहुत नजदीक से महसूस किया है। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान ऐसा कई बार हुआ कि माताएं बहने मुझसे लिपट कर रोने लगी, स्वाभाविक था कि इस भावुक पल में मेरी आंखें भी नम हो आई। पूछने पर उन बहनों ने बताया, कि इतना सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा हमें आज तक कभी नहीं मिली जो आज शहीदों के सम्मान के इस कार्यक्रम के दौरान मिल रही है।

 

 

उन्होंने कहा कि जो सभ्यताएं अपने शहीदों का सम्मान करना भूल जाती है उनकी आने वाली पीढ़ियां उस सभ्यता का ही सम्मान करना भूल जाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

 

 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर वह संस्कार हैं, की आजादी के 75 साल को, अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। विगत 6 अप्रैल से प्रत्येक दिन समाज के भीतर विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता नागरिकों की सेवा में जुटे हैं। आज का यह पल हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का पल है, कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा हैं।

 

 

इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राम प्रताप बहुगुणा, अनिल गोयल, सीताराम भट्ट, मेयर,सुनील उनियाल गामा, कैंट विधायक सविता कपूर, राजपुर विधायक, खजान दास, विनय गोयल, पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, विनय गोयल, सुरेंद्र राणा, मंजीत रावत आदि उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top