उत्तराखंड

मंत्री गणेश जोशी ने किया सरस मेले का निरीक्षण, 10 उद्यमियों- 10 स्वयं सहायता समूहों को किया सम्मानित

  • सरस मेले में पहुंचे ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी।
  • जोशी बोले – 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

टिहरी/देहरादून।  सरस मेले के नवें दिन आज मंगलवार को प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया गया। कैबिनेट मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर सभी का स्वागत करते हुए उत्पादों एवं बिक्री की जानकारी लेते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डेढ़ लाख से अधिक का निवेश करने वाले 10 उद्यमियों और निवेशकों को चेक वितरित किए गए। इसके साथ ही अच्छा बिजनेस करने वाले 10 स्वयं सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति सबसे समृद्ध संस्कृति है, जो दिशा दर्शन का काम करती है। आज 04 लाख 69 हजार से अधिक बहने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी आजीविका चला रही हैं। उत्पादों की गुणवत्ता के चलते देश विदेश में इनकी मांग बहुत अधिक बढ़ रही है। महिलाओं के विकास से ही परिवार और समाज मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाये गए। उत्तराखंड में 02 लाख के सापेक्ष 01 लाख 63 हजार बहने लखपति दीदी बन चुकी हैं और उनके जीवन में काफी परिवर्तन आया है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी-उत्तरकाशी में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के आदेश रद्द, जांच के निर्देश

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में 11 साल में देश ने बहुत तरक्की की है। 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, 10 करोड़ से अधिक लोगों को आवास देने का काम किया गया, 80 से अधिक देशों को खाद्यान्न का निर्यात किया जाता है। इसी तरह लगातार प्रगति करते हुए निश्चित ही 2047 तक भारत विकसित भारत की श्रेणी में होगा।

यह भी पढ़ें 👉  26 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी किसान सम्मान पदयात्रा

ग्राम्य विकास मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा सरस मेले के अवसर पर की गई अभिनव पहल गुल्लक का आयोजन को लेकर प्रशंशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह लघु और मध्यम उद्यमियों को जोड़ने, परामर्श, उत्पादन क्षमता और पूंजी बढ़ाने, बाजार उपलब्धता करने के साथ ही सक्षम और आत्म निर्भर बनाने में लाभदायक कार्यक्रम है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरस मेला 6 अक्टूबर से आयोजित किया जा रहा है जिसका कल 15 अक्टूबर को समापन किया जाएगा। कल तक डेढ़ करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है।

इससे पूर्व सरस मेले में स्वयं सहायता समूहों को निजी व्यवसायियों के साथ पार्टनरशिप को लेकर गुल्लक 2 का आयोजन किया गया है।  इसके अंतर्गत निवेशक पिंच सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और रीप परियोजनाओं से 45 विक्रेता एवं 22 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर निवेशकों द्वारा भविष्य में 36.50 लाख रुपए निवेश करने के लिए सहमति प्रतिबद्धता की गई।

यह भी पढ़ें 👉  डेमोग्राफी बदलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : महेंद्र भट्ट

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती नीलम सजवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार राजेश नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख कीर्तिनगर, ब्लॉक प्रमुख चंबा सुमन सजवाण, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर मनीषा पंवार, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, बीडीओ नरेंद्रनगर श्रुति वत्स सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top