उत्तराखंड

मसूरी में मंत्री गणेश जोशी ने किया स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग।

  • मसूरी में मंत्री गणेश जोशी ने किया स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग।
  • – बोले – पीएम मोदी की पहल से अंतिम छोर तक पहुँच रहीं सुविधाएँ

देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी नगर पालिका टाउन हॉल में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्थानीय नागरिकों का हाल-चाल जाना। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

मंत्री गणेश जोशी ने स्वयं भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और लोगों से नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे देश में सेवा और जनकल्याण के कार्य संचालित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : डोईवाला के SGRR स्कूल में लगी आग, दस्तावेज और कंप्यूटर जले, अवकाश घोषित

इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पिक्चर पैलेस स्थित मॉल रोड बाजार का भ्रमण किया। यहां उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और पर्यटकों से संवाद करते हुए घटे हुए जी.एस.टी. दरों पर सुझाव और फीडबैक प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  समूह की महिलाओं के हाथों बनी मोमबत्तियों से रोशन होगी दिवाली

मंत्री जोशी ने उनसे आग्रह किया कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाएं, ताकि जनता सीधा लाभ उठा सके। बाजार भ्रमण के दौरान मसूरी के व्यापारियों और पर्यटकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटाई गई जी.एस.टी. दरों के लिए धन्यवाद दिया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस त्यौहारी सीजन में मोदी सरकार ने आमजन को बड़ी राहत दी हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू ‘नेक्स्ट जनरेशन जी.एस.टी.’ आमजन को सीधा लाभ पहुंचाने के साथ-साथ व्यापार और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाली ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और जनता को केंद्र में रखकर लिए गए फैसले ही भारत को एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री गणेश जोशी से मिलीं 'दिव्य ज्योति' समूह की महिलाएं, भेंट की स्वदेशी एलईडी लाइट्स

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, कुशाल सिंह राणा, अरविंद सेमवाल, कमला थपलियाल, अनीता धनाई,अमित भट्ट, गोरी थपलियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top