उत्तराखंड

आपदा पीड़ितों के ‘मसीहा’ बने मंत्री गणेश जोशी, मृतकों के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

  • कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसंदावाला पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

मंत्री जोशी ने आपदा की चपेट में आए उत्तर प्रदेश के रेहरा गांव के चार मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मसंदावाला में लापता तीन मजदूरों के शवों की शीघ्र तलाश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को मसंदावाला में लापता तीन मजदूरों के शव शीघ्र तलाशने के भी निर्देश दिए। इसमें मृतक पंकज युवक का शव मिल गया है। बाकी तीन लोग प्रीतम, मोनू, पुष्पेंदर लापता है।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए 'सीमांत क्षेत्र विकास परिषद' का होगा गठन : CM धामी

इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मजाडा गांव, भण्डार गांव, ढाकपट्टी, खारसी गांव तथा मसूरी-देहरादून मार्ग स्थित शिव मंदिर के पास अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पुलों और मार्गों की मरम्मत व पुनर्निर्माण के कार्यों में तेजी करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  26 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी किसान सम्मान पदयात्रा

निरीक्षण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है, उनकी खाने-पीने की व्यवस्था सुचारू और व्यवस्थित ढंग से की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली के बढ़े दामों से उपभोक्ताओं की जान लेने पर उतारू सरकार : मोर्चा

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा के इस दुःख की घड़ी में प्रभावितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top