हिल न्यूज़

Uttarakhand : मंत्री रेखा आर्या ने छात्राओं को जीवन मे आगे बढ़ने का दिया गुरुमंत्र, लक्ष्य निर्धारित करने की कही बात

  • मंत्री रेखा आर्या ने छात्राओं को जीवन मे आगे बढ़ने का दिया गुरुमंत्र, लक्ष्य निर्धारित करने की कही बात
  • कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या एम०के०पी० कॉलेज,देहरादून के चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित भारतीय ज्ञान संस्कृति परंपरा महोत्सव-2023 के समापन समारोह में हुई शामिल

देहरादून : आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या
एम०के०पी० कॉलेज,देहरादून पहुँची जहां पर वह कॉलेज द्वारा आयोजित चित्रकला विभाग के भारतीय ज्ञान संस्कृति परंपरा महोत्सव-2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत हुई।

इस दौरान सर्वप्रथम कॉलेज प्रसाशन द्वारा उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया जिसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव से मिले उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार, विभिन्न जनहित मुद्दों पर रखी मांगें

इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी वर्ष भर की गतिविधियों के दौरान, यह पहल सार्वजनिक जागरूकता, हितधारक भागीदारी पैदा करने में सफल रही है और इसने भारतीय ज्ञान प्रणालियों के कई क्षेत्रों के प्रचार और पुनरुद्धार के लिए एक ढांचा तैयार करने में भी मदद की है।

उन्होंने सभी से अपनी भारतीय परंपरा व संस्कृति पर चलने और उसका अनुसरण करने का अनुरोध किया। साथ ही सभी छात्राओं को अपने जीवन मे एक लक्ष्य का निर्धारण करते हुए उसपर चलने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में 119 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर समाधान।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज हमारी बालिकाएं भी बालकों से कहीं पीछे नही है वह भी आज के समय मे पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।आज सरकार द्वारा बालिकाओ के लिए कई सारी योजनाए चलाई जा रही है जिनका लाभ उनको प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि चाहे आज खेल की बात करे तो देश व प्रदेश में हमारी बेटियां अपना व देश का नाम रोशन कर रही हैं।

बताते चले कि इस सात दिवसीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परंपरा महोत्सव 2023 का समापन समारोह में वैदिक गणित, वाश तकनीक कार्यशाला, एपण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन चित्रकला विभाग द्वारा स्नेहिल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा जम्मू-कश्मीर, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के कलाकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए, कार्यशाला में विशेषज्ञों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अक्षय तृतीया पर सलुड डूंगरा में गूंजा "रम्माण उत्सव, ढोल-दमाउं की थाप पर सजी लोकसंस्कृति

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, प्रधानाचार्य सरिता कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ममता सिंह सहित कॉलेज प्रबंधन के लोग एवं छात्राएं उपस्थित रहीं!

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top