उत्तराखंड

अल्पसंख्यक शिक्षा कानून समानता और सर्वकल्याण के लिए अहम: महेंद्र भट्ट

  • अल्पसंख्यक शिक्षा कानून समानता और सर्वकल्याण के लिए अहम: महेंद्र भट्ट

देहरादून । भाजपा ने असंख्यक शिक्षा विधेयक की राजभवन से मंजूरी का स्वागत करते हुए, अल्पसंख्यक समाज के सभी धर्मों से जुड़े लोगों को बधाईयां दी है।

प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने इस संशोधन को अल्पसंख्यक समाज में समानता और सर्वकल्याण भाव स्थापित करने के लिए अहम बताया। वहीं हर मुद्दे पर सीबीआई जांच की मांग दोहराने वाली कांग्रेस से प्रश्न पूछा कि पहले वे स्पष्ट करें उनके नेता वर्तमान में जारी सीबीआई जांचों का विरोध करना कब बंद करेंगे?

पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के उपरांत मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने, राज्यपाल द्वारा अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक की मंजूरी का स्वागत किया है। उन्होंने महामहिम का आभार करते हुए कहा, विधानसभा द्वारा पास विधेयक को इस स्वीकृति के बाद कानून का स्वरूप मिला है। हमारी सरकार और पार्टी का स्पष्ट रुख है कि देश में अल्पसंख्यक समाज कोई एक धर्म नहीं होता है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया "वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस"

अल्पसंख्यक समुदाय में सिख, ईसाई, जैन, पारसी आदि अनेकों धर्म के लोग आते हैं उनके लिए समान व्यवस्था होनी चाहिए। हम प्रतिबद्ध हैं कि सब के लिए समान नागरिक व्यवस्था हो, सुविधा हो, कल्याणकारी योजनाएं हो। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सुधार, अल्पसंख्यकों के अंदर समानता के भाव निर्मित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  SGRR खेलोत्सव: बास्केटबॉल में नर्सिंग तो क्रिकेट में बेसिक साइंसेज की बेटियों ने मारी बाजी

उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाई जा रही आपत्तियों को उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण नीति का परिणाम बताया। वहीं सवाल उठाया कि कांग्रेस बताए, उनकी नजर में अल्पसंख्यक समाज के अन्य धर्मों की अहमियत है या नहीं। उन्हें सिख, ईसाई, जैन समाज के प्रति भी अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करना चाहिए, क्या उनकी नजर में अल्पसंख्यक का अर्थ सिर्फ मुस्लिम समाज है।

वहीं कांग्रेस द्वारा मंदिर समिति के तथाकथित स्वर्णमंडन प्रकरण की सीबीआई जांच को बेबुनियाद बताते हुए तंज कसा कि कांग्रेस स्पष्ट करें, वह सीबीआई जांच के खिलाफ कब बोलना बंद करेंगे। क्योंकि उनके आल्हा कमान समेत तमाम बड़े नेता हमेशा सीबीआई को पक्षपात और अन्याय करने वाली एजेंसी बताते हैं। जबकि इस पूरे मामले में स्वतंत्र संस्था श्री बद्री केदार मंदिर समिति द्वारा जांच की गई और रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया गड़बड़ी के सभी आरोप झूठे एवं बेबुनियाद हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी, हिन्दू धर्म की आस्था और केदार धाम के प्रति विश्वास को नुकसान पहुंचाना चाहती है, ताकि उनकी राजनैतिक रोटियां सिकती रहें। इसलिए हमारा रुख स्पष्ट है कि प्रदेश हित और सनातन सम्मान के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top