हिल न्यूज़

ब्रेकिंग : राज्य के सभी जिला सहकारी बैंकों और समितियों की मॉनिटरिंग के लिए गठित की जाएगी एक राज्यस्तरीय और 13 जनपद स्तर पर ऑडिट सेल : आलोक पांडे

  • उत्तराखंड शासन द्वारा सूचीबद्ध 23 सी0ए0 फर्म के प्रतिनिधियों ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ की परिचर्चा

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

सोमवार को निबंधक कार्यालय मियांवाला मैं रजिस्ट्रार श्री आलोक कुमार पांडे जी की अध्यक्षता उत्तराखंड शासन द्वारा सूचीबद्ध 23 सी0ए 0 फर्मो (ऑडिट पैनल) की समीक्षा बैठक की गई।

वर्ष 23 24 के लिए इन सभी 23 ऑडिट पैनलों का नवीनीकरण होना है नवीनीकरण से पहले निबंधक की अध्यक्षता में सरकारी विभाग के सभी शीर्ष अधिकारी और 23 सी0ए0 फर्मो के बीच परिचर्चा हुई।

एम्पेक्स समितियों और जिला सहकारी बैंकों में ऑडिट के लिए गुणवत्ता पूर्वक व्यवस्था नहीं है जिसके लिए आज उत्तराखंड शासन द्वारा सूचीबद्ध 23 सी0ए0 फर्मो के साथ परिचर्चा की गई इस परिचर्चा में सूचीबद्ध 23 सीए फर्म के द्वारा अपना अनुभवों का साझा करण किया गया उसके आधार पर विभाग की उपयोगिता अनुसार जो अपेक्षाएं हैं वह इन सी0ए0 को बताई गई इसके साथ ही इन सभी सीए के द्वारा सहकारी समितियों के संबंध में अपने विचारों से विभाग को अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

बैठक में सीए फर्मो के प्रतिनिधियों के द्वारा भी अपने मुद्दे निबंधक के सम्मुख रखे गए सीए फर्म के प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि सहकारी समितियां अधिनियम और नियमावली का संचालक मंडल और सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों मैं प्रशिक्षण का अभाव देखने को मिल रहा है वर्किंग स्टेटमेंट और बैलेंस शीट मैं सही एंट्री का मिलान नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

शासन द्वारा सूचीबद्ध 23 सीए फर्मो के द्वारा सभी समितियों और जिला सहकारी बैंकों में ऑडिट किया जाता है। बैठक के पश्चात जानकारी देते हुए निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे द्वारा बताया गया कि अब राज्य स्तरीय पर एक ऑडिट सेल बनाई जाएगी और  सभी जनपद स्तर पर एक-एक कुल 13 ऑडिट सेल बनाई जाएगी।

जनपद स्तरीय इन 13 ऑडिट सेल  को अब यह जनपद स्तरीय 23 सीए फर्म सहकारी समितियों और जिला सहकारी बैंक की ऑडिट रिपोर्ट देंगी इसके साथ ही सीए फर्म राज्य स्तरीय ऑडिट सेल को भी रिपोर्ट देंगी।

जनपदीय स्तरीय और राज्यस्तरीय ऑडिट सेल सभी जनपद स्तरीय समितियों और बैंकों में किसी भी गबन या गड़बड़ की सूचना  सीधा निबंधक कार्यालय को देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

सूचीबद्ध कुशल सीए फर्म के द्वारा आईसीएम देहरादून एडीओ एडीसीओ सुपरवाइजर को ऑडिट संबंधी प्रशिक्षण भी देंगे जिससे आगे भविष्य में एडीओ एडीसीओ और सुपरवाइजर ऑडिट कार्य हेतु प्रशिक्षित हो सके, इसके साथ ही निबंधक सहकारी समितियां श्री आलोक पांडे ने प्रदेश की सभी समितियों और जिला सहकारी बैंक को निर्देश दिए कि तय समय पर अपनी आइटीआर फाइल करें।

इस दौरान बैठक में अपर निबंधक ईरा उप्रेती आनंद एडी शुक्ल एवं सभी उत्तराखंड शासन द्वारा सूचीबद्ध 23 सीए फर्म के सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top