उत्तराखंड

महिला समूहों को स्वरोजगार के नए अवसर, केदारनाथ धाम में लड्डू, प्रसाद और अन्य उत्पादों से हुआ लाखों का कारोबार

केदारनाथ यात्रा से मातृशक्ति की आर्थिक उड़ान

रुद्रप्रयाग। इस वर्ष श्री केदारनाथ धाम यात्रा में 16 लाख 53 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से मातृशक्ति के व्यवसाय को नई ऊंचाइयां मिलीं। यात्रा के चलते महिला समूहों ने जहां गत वर्ष ₹70 लाख का कारोबार किया था, वह इस वर्ष बढ़कर ₹01 करोड़ तक पहुंच गया। यह सफलता जिला प्रशासन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर (आरबीआई) और ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना (आरईएपी) के तहत मातृशक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने की विभिन्न योजनाओं के प्रयासों का परिणाम है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल: IG कुमाऊं बनीं रिद्धिम अग्रवाल, योगेंद्र रावत को मिला कार्मिक का जिम्मा

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि महिलाएं महाप्रसाद, धूप, चूरमा, बेलपत्री, शहद, जूट और रेशम के बैग समेत विभिन्न उत्पादों के निर्माण और बिक्री से जुड़ी हुई हैं। सरस रेस्तरां, हिलांस कैफे और बेकरी संचालन ने भी उनके लिए आजीविका के नए अवसर प्रदान किए हैं। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के प्रयासों से इस वर्ष पहली बार आंचल डेयरी के सात आउटलेट और पार्किंग की सुविधा भी स्थापित की गई, जिससे महिला समूहों और स्थानीय लोगों को रोजगार का बेहतर विकल्प मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल: वर्षों से मैदान में जमे अफसरों का पहाड़ तबादला।‌ देखें पूरी लिस्ट

त्यूड़ी स्थित आस्था स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं ने यात्रा मार्ग पर 05 लाख रुपये का प्रसाद बेचा। गंगा दुग्ध उत्पादन संघ ने 100 कुंतल चौलाई के लड्डू और चूरमा तैयार किया और यात्रा के दौरान 60 महिलाओं को रोजगार प्रदान किया। डेयरी विभाग द्वारा संचालित आंचल के सात आउटलेट ने इस वर्ष करीब ₹20 लाख का कारोबार किया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तराखण्ड में PCS अधिकारियों के बंपर तबादले। यहां देखें पूरी लिस्ट

रीप के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रह्मानंद भट्ट के अनुसार, अगस्त्यमुनि में संचालित सरस रेस्तरां ने ₹07 लाख, सरस विपणन केंद्र ने ₹03 लाख, हिलांस कैफे ने ₹06 लाख, और नवकिरण बेकरी ने ₹04 लाख का कारोबार किया। ईष्ट घण्डियाल उत्पादक समूह ने केदारनाथ सॉविनियर का निर्माण और बिक्री कर ₹07 लाख का व्यापार किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top