देश

बिग ब्रेकिंग : भारत में मिला कोरोना (Corona) का नया वैरिएंट BF.7, स्वास्थ्य विभाग जल्द करेगा एडवाइजरी

नई दिल्ली/ इंफो उत्तराखंड

भारत में एक बार फिर कोरोना (corona) रफ्तार पकड़ने लग गया है, वहीं भारत में कोरोना (corona) का नया वैरिएंट BF.7 के तीन मामले (three cases) सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं उनमें से दो मामले गुजरात व अहमदाबाद और वडोदरा के हैं।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : शासन ने किए IAS अधिकारियों के प्रमोशन (IAS officers Promotion), देखें आदेश

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओमिक्रोन के दो सब वैरिएंट BA.5.2 और BF.7 कोरोना (corona) के दूसरे वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक हैं। गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र द्वारा अक्टूबर में भारत में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Breaking news : कोरोना (Corona) के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (health department alert), राज्यों को दिए जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश

BF.7, ओमिक्रोन वैरिएंट BA.5 की एक उप-वंशावली है, और इसकी सबसे मजबूत संक्रमण क्षमता है, क्योंकि यह अत्यधिक संचरित होता है।

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर : सैनिक कल्याण के कर्मचारियों (Sainik Welfare Employees) के लिए अच्छी खबर, कांग्रेस नेता सुजाता पॉल के समर्थन से मांगे मनवाने में हुए कामयाब

इसकी ऊष्मायन अवधि कम होती है और इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता है, जिन्हें टीका लगाया जाता है। यह अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई अन्य देशों में पहले ही पाया जा चुका है।

 

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top