नई दिल्ली/ इंफो उत्तराखंड
भारत में एक बार फिर कोरोना (corona) रफ्तार पकड़ने लग गया है, वहीं भारत में कोरोना (corona) का नया वैरिएंट BF.7 के तीन मामले (three cases) सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं उनमें से दो मामले गुजरात व अहमदाबाद और वडोदरा के हैं।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : शासन ने किए IAS अधिकारियों के प्रमोशन (IAS officers Promotion), देखें आदेश
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओमिक्रोन के दो सब वैरिएंट BA.5.2 और BF.7 कोरोना (corona) के दूसरे वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक हैं। गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र द्वारा अक्टूबर में भारत में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है।
BF.7, ओमिक्रोन वैरिएंट BA.5 की एक उप-वंशावली है, और इसकी सबसे मजबूत संक्रमण क्षमता है, क्योंकि यह अत्यधिक संचरित होता है।
इसकी ऊष्मायन अवधि कम होती है और इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता है, जिन्हें टीका लगाया जाता है। यह अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई अन्य देशों में पहले ही पाया जा चुका है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें