उत्तराखंड

गुड न्यूज : भारतीय वायु सेना में अग्निवायु भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 31 मार्च तक करें आवेदन 

इंफो उत्तराखंड 

एयरफोर्स की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, जहां भारतीय वायुसेना द्वारा अग्निवीरवायु भर्ती (इंटेक 02/2023) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

I.A.F. द्वारा अधिसूचना के अनुसार अग्निवायु भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन 20 मई 2023 से किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू होगी, और इसकी लास्ट डेट 31 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई है।

बता दें कि रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के अंतर्गत एयर फोर्स में अग्निवीरवायु की भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों की अल्पकालिक 4 वर्ष के लिए नियुक्ति दी जाती है। चयनित उम्मीदवारों में 25 फीसदी को 4 वर्ष के बाद स्थायी नियुक्ति दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

आवेदन प्रक्रिया :-

भारतीय वायु सेना में अग्निवायु भर्ती (इंटेक 02/2023) के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आइएएफ अग्निवीरवायु भर्ती के आधिकारिक पोर्टल, agnipathvayu.cdac.in पर अप्लाई कर पाएंगे।

उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

IAF Agniveer Recruitment 2023: वायु सेना अग्निवीरवायु भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान वर्ग के विषयों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित) और अंग्रेजी सहित न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

हालांकि, कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा या व्यावसायिक विषयों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। साथ ही, उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच हुआ होना चाहिए।

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को भारतीय वायु सेना द्वारा निर्धारित शारीरिक मापदण्डों को भी पूरा करना होगा, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top