देहरादून/इंफो उत्तराखंड
आज दिनाक 4/1/2023 को संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल महानिदेशक विनीता शाह चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड से मिला। और संगठन की ओर से नव वर्ष की शुभकामनाऐ प्रेषित की गई।
नर्सिंग अधिकारी की दिनांक 3 जनवरी 2023 को 1564 पदों पर विज्ञापन के लिए धन्यवाद देते हुए रोस्टर संबंधी कमियों से अवगत करवाया गया। तथा जिन साथियों ने 2020 में फॉर्म जमा करा था, उन्हें भी इस विज्ञापन में शामिल करने के लिए आग्रह किया गया।
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि हमने अपनी समस्याओं से महानिदेशक को अवगत करा दिया है, और मैडम ने हमे पूरा आश्वासन दिया है, कि आपकी जो भी समस्या है, उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। ताकि नर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया जल्दी से जल्दी पूरी हो। संगठन ने मैडम को धन्यवाद किया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, रवि रावत, महिपाल किरसाली आदि मौजूद थे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें