देहरादून/इंफो उत्तराखंड
नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री पोर्टल के संबंध मे वार्ता करने के लिए पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारी से कहां है कि कल 4 मार्च की कैबिनेट बैठक में हम लोग इस नियम को लाने जा रहे हैं, कि जिन लोगों का चयन पहले हो चुका है।
खास वह लोग इसमें फॉर्म ना भरे और स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिलाया है कि 8 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश से मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों का पोर्टल फॉर्म भरने के लिए खोल दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगारों के लिए चिंतित है और स्वास्थ्य मंत्री के आशीर्वाद से ही नर्सिंग अधिकारी के 3000 पदों पर भर्ती पूरी होने जा रही है नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने हमेशा ही बेरोजगारों के बारे में सोचा है और प्रदेश के समस्त बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य मंत्री जिसे आशा है की प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले।
स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता करने के लिए नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यासजी, नरसिंह महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष चौहान लीला चौहान विजय चौहान भास्कर रावत यशपाल रावत, लोकेन्द्र राणा, विनोद उनियाल आदि लोग उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें