देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड के प्राइवेट हॉस्पिटलों में नौकरी कर रहे बाहरी राज्य के युवाओं द्वारा नर्सिंग भर्ती में शामिल होने और नौकरी प्राप्त करने के लिए गलत तरीके से दस्तावेज प्रस्तुत करके स्थाई निवास बनवाया गया है, और उत्तराखंड में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, इसके लिए नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड की टीम स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से मुलाकात की और मंत्री ने शक्ति के साथ इन सभी को बाहर करने के लिए अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिए हैं।
साथ ही नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
आज नर्सिंग महा संघ उत्तराखंड के पदाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के आवास मे गये और मंत्री को पौधा देखकर प्रधानमंत्री का संदेश “एक वृक्ष मां के नाम ” को देकर मुलाकात की तथा माननीय मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया क्योंकि मंत्री के विशाल विजन से ही पिथौरागढ़ और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों के 480 पदों की स्थाई नियुक्ति का रास्ता साफ हो चुका है और मंत्री जी के अथक प्रयास से जिन लोगो का एक बार चिकित्सा स्वास्थ्य में चयन हो चुका है।
उनको अब हाई कोर्ट ने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है साथ ही मंत्री को अवगत कराया की प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के 1455 पदों की भर्ती पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है जिसमे कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने फर्जी स्थाई निवास तथा और कई अन्य प्रकार के फर्ज़ी दस्तावेज दिखाकर भर्ती में शामिल हो रहे है वह लोग सावधान हो जाए।
क्योंकि मंत्र द्वारा स्पष्ट बोल दिया गया है कि इन लोगो को चिन्हित करके उन लोगो पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस वार्ता में नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश प्रवक्ता प्रीती मेहता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लोकेंद्र राणा,हरीश भट्ट यशपाल रावत, आदि लोगो शामिल थे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें