देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
9 जुलाई से बुलाए गए नर्सिंग अधिकारियों के दस्तावेज सत्यापन के संबंध में आज नर्सिंग महासंघ की टीम स्वास्थ्य चयन आयोग तथा स्वास्थ्य निदेशालय पहुंचे तथा स्वास्थ्य निर्देशिका महोदय को अवगत कराया की जिन लोगों का चयन चिकित्सा स्वास्थ्य में एक बार हो चुका है, उन्हें चिकित्सा शिक्षा के लिए NOC सर्टिफिकेट ना दी जाए, जिससे प्रदेश में उन लोगो को रोका जा सकता है जिनका पहले स्वास्थ्य विभाग मे चयन हो चुका हैं जिससे प्रदेश मे नर्सिंग अधिकारी की कमी को पूरा किया जा सकता है।
चिकित्सा स्वास्थ्य में जो रिक्त पद हैं, उनमें वेटिंग लिस्ट निकालने की कृपा करें, जिससे प्रदेश को अधिक से अधिक नर्सिंग अधिकारी मिल सकेंगे, अगर वो लोग फिर भी वेरिफिकेशन के लिए आते हैं तो उन पे उचित कार्यवाही विभाग द्वारा की जाए।
स्वास्थ्य निर्देशिका महोदय से नर्सिंग महासंघ को एक कड़ा आश्वासन मिला और कहा गया कि जल्दी हम इस मुद्दे पर वार्ता करेंगे नर्सिंग महासंघ चयन आयोग के अधिकारी तथा डीजी मैम का धन्यवाद व्यक्त करता है तथा साथ ही सरकार का धन्यवाद व्यक्त करता जो बेरोजगार नर्सिंग साथियों के भविष्य के बारे में चिंतित है।
इस वार्ता में नर्सिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष चौहान, मीडिया प्रभारी विनोद, लोकेंद्र राणा, यशपाल रावत,विजय प्रीति महत्ता, चौहान,लीला, सुषमा आदि लोग उपस्थित थे


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें