नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड पंहुचा बेरोजगार नर्सिंग युवाओं की पीड़ा और मुद्दों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के पास…..
देहरादून/इंफो उत्तराखंड
आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के आवास यमुना कॉलोनी में नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश के नर्सिंग अधिकारियों की 4 फरवरी को हुई, मीटिंग के मुद्दों को लेकर तथा प्रदेश के बेरोजगार नर्सिंग अधिकारीयों द्वारा मंत्री को श्रीराम मंदिर अयोध्या का चित्र भेंट किया गया, साथ में पूरे प्रदेश के नर्सिंग अधिकारीयों द्वारा प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कार्यों तथा मेडिकल कॉलेज की 1455 पदों पर पोर्टल खुलवाने के लिए सहमति के लिए किए गए हस्ताक्षरों को भी मंत्री को सौंपा गया।
प्रदेश में बेरोजगार नर्सिंग युवाओं की चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, सभी बेरोजगार नर्सिंग युवाओं का एक ही सवाल है कि आखिर कब तक मेडिकल कॉलेज की 1455 पदों का पोर्टल फॉर्म भरने के लिए कब तक खुलेगा यही पीड़ा को लेकर आज नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास और प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष चौहान और अन्य सदस्य स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर वार्ता करने के लिए पहुंचे जहां स्वास्थ्य मंत्री ने महासंघ के पदाधिकारी को आश्वास्त और पूर्ण भरोसा दिलाया गया तथा उनकी पीड़ा को समझते हुए मेडिकल कॉलेज की भर्ती को जल्दी से जल्दी करवाने के लिए कहा।
मंत्री द्वारा कहा गया कि जिन लोगों का चयन स्वास्थ्य विभाग में हो गया है, वो लोग 1455 पदों पर फॉर्म ना भर पाए, इसके लिए प्रावधान किया गया है। इस सम्बन्ध में भी मंत्री द्वारा पूर्ण रूप से आश्वात कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें