- नर्सिंग बेरोजगारों का धरना 39वें दिन भी जारी रहा
देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांगों को लेकर नर्सिंग बेरोजगारों का आंदोलन 39वें दिन भी जारी रहा। सरकार और प्रशासन की लगातार अनदेखी से आंदोलनकारियों में रोष बढ़ता जा रहा है।
सोमवार को नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले एकता विहार स्थित धरना स्थल पर 39वें भी प्रदर्शन जारी रहा। मंच ने स्पष्ट कहा कि 39 दिनों के बावजूद अब तक किसी भी जिम्मेदार प्रतिनिधि का धरना स्थल पर न पहुँचना शासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
मंच ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र वार्ता शुरू नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक व निर्णायक रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
धरना स्थल पर नवल पुंडीर, विकास पुंडीर, प्रवेश रावत, मुकेश रमोला, प्रीति सिंह, उपेंद्र सहित कहीं आंदोलनकारी मौजूद रहे।