उत्तराखंड

सहकारिता मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और बैंककर्मियों को किया गया सम्मानित

  • सहकारिता मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और बैंककर्मियों को किया गया सम्मानित
  • सहकारिता समाज की सामूहिक प्रगति और आत्मनिर्भरता का माध्यम है: अपर निबंधक

पौड़ी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित नौ दिवसीय सहकारिता मेले के आठवें दिन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मेले की सफलता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभागीय अधिकारियों, सहकारी संस्थाओं और बैंक कर्मियों को सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी एवं अपर निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ल ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  'ऑपरेशन कालनेमि' में दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार

कार्यक्रम के दौरान सहायक निबंधक पान सिंह राणा और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के महाप्रबंधक संजय रावत को मेले के सफल संचालन और नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। वहीं उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के संपादक कुलदीप सिंह रावत को सहकारिता मेले के जनसंपर्क, मीडिया कवरेज और प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय का घेराव, आयुक्त को हटाने की मांग

अपर निबंधक आनंद शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि यह समाज की सामूहिक प्रगति और आत्मनिर्भरता का माध्यम है। श्रीनगर में आयोजित यह मेला सहकारिता की इसी भावना का सशक्त प्रतीक है, जहां विभागीय दल ने समर्पण और एकजुटता के साथ उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में आयोजित यह 9 दिवसीय सहकारिता मेला विभागीय और व्यावसायिक दोनों दृष्टियों से अत्यंत सफल रहा। पहले सात दिन विभाग की विकासात्मक गतिविधियों को समर्पित रहे, जबकि अंतिम दो दिन प्रदर्शनी और व्यावसायिक कार्यक्रमों को।

यह भी पढ़ें 👉  रामायण से लेकर शेक्सपियर तक, प्रिस्मौरा में नन्हे-मुन्नुओं ने बिखेरी अद्भुत प्रस्तुति

मेले का औपचारिक समापन 15 अक्टूबर को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान स्थानीय उत्पादों, स्वयं सहायता समूहों, सहकारी समितियों और महिला समूहों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और विपणन का अवसर मिला, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली।

बीते शाम को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गीतों से सराबोर रही।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top