देहरादून/इंफो उत्तराखंड
नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड की टीम ने हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाक़ात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देखकर सांसद बनने पर बधाई दी।
नर्सिंग महासंघ के पद अधिकारियों ने अवगत कराया की मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर नर्सिंग अधिकारी की चल रही भर्ती में कुछ लोगो के द्वारा जिनका सिलेक्शन एक बार चिकित्सा स्वास्थ्य में हो चुका है, वह दोबारा चिकित्सा शिक्षा में आवेदन किया है, तथा बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो अन्य राज्य के हैं, तथा यहां पर फर्जी तरीके से स्थाई निवास और अन्य कागज बनाकर भर्ती में सम्मिलित होने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि रोजगार की राह देख रहे हैं बेरोजगार साथियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होते देखा जा रहा है, ऐसे लोगों को चिन्हित करके डॉक्यूमेंट की जांच की जाएं और इनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। सांसद द्वारा एक सकारात्मक आश्वासन मिला और कहा गया कि इन लोगों पर जरूर उचित कार्यवाही की जाएगी।
इस वार्ता में नर्सिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश प्रवक्ता प्रीती मेहता, सुषमा, लोकेन्द्र, यशपाल, भास्कर, विशेष डिनल आदि लोग उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें