देहरादून/इंफो उत्तराखंड
“नर्सिंग महासघं उत्तराखंड” के आह्वान पर पूरे प्रदेश से बेरोजगार नर्सिंग साथियों ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर एकत्रित होकर उनसे भेट वार्ता की तथा साथ ही निवेदन किया की मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को दो माह पहले अचानक से रोक दिया गया था उसे आचार संहिता लगने से पहले फिर से पोर्टल ऑनलने आवेदन करने के लिए खोल दिया जाएं।
प्रदेश में नर्सिंग मेडिकल कॉलेज में जो नर्सिंग स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों को असुविधा हो रही है, उसको दूर किया जा सके मंत्री ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि यह प्रक्रिया गतिमान है और इसमें एक नियम और जोड़ा ज रहा है कि जिन अभ्यर्थियों का पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में चयन हो चुका है वह इसमें आवेदन नहीं कर सकते इसके लिए शासन स्तर पर कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है और जल्दी ही 1455 नर्सिंग भारती पोर्टल खोल दिया जाएगा।
इसके लिए प्रदेश के समस्त नर्सिंग अधिकारीयों ने स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। जहाँ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष चौहान, मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लीला चौहान, सुषमा, लोकेन्द्र राणा, विजय चौहान, हरीश, अनुराग, यशपाल उमेन्द्र, पूजा, मोनिका, स्वेता, प्रेमलता भट्ट, आरती, और प्रदेश के समस्त बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें