उत्तराखंड

22 सितम्बर को यमुनोत्री विधायक करेंगे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आवास कूच!

  • 22 सितम्बर को यमुनोत्री विधायक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव ।
  • यमुनोत्री विधायक संजय ने सरकार पर लगाये यमुनोत्री क्षेत्र की अनदेखी का आरोप। 

बड़कोट। यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बड़कोट और देहरादून में नेताओं के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। यमुनोत्री विधायक ने घोषणा की है कि 22 सितम्बर को क्षेत्र की उपेक्षा के विरोध में वे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए 'सीमांत क्षेत्र विकास परिषद' का होगा गठन : CM धामी

पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि “यमुनोत्री क्षेत्र की अनदेखी भाजपा सरकार के लिए भारी पड़ेगी। विधानसभा ही नहीं, पूरे राज्य का आवाम सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।” उन्होंने बताया कि चिन्यालीसौड़, बनचौरा और बड़कोट क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता देहरादून कूच करेंगे।

भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि “देहरादून से लेकर यमुनोत्री तक जिनका खनन कारोबार चलता हो, वे हमें खनन माफिया कह रहे हैं। हमारे पास तो सिर्फ एक क्रेशर है, जहाँ से रोड़ी-बजरी निकलती है।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया को 50 बेड का उप जिला अस्पताल की सौगात, शासनादेश जारी

चौहान के क्रेशर से तो जैसे अन्न निकलता है। ऐसी मशीन हमें भी मुख्यमंत्री दिलवा दें। इधर, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान ने विधायक के सभी आरोपों को निराधार बताया है।

डोभाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एकाएक डोभाल के हृदय परिवर्तन के पीछे भी दिलचस्प परिस्थितियाँ बनी है। चौहान ने कहा कि 4 साल पूरे होने को है, लेकिन उन्होंने कभी भी जन सरोकारों के मुद्दों पर आवाज नही उठायी। सड़क, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे मुद्दों पर वह हमेशा खामोश रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक आम जन की पहुँच से दूर हो गए है ।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top