- 22 सितम्बर को यमुनोत्री विधायक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव ।
- यमुनोत्री विधायक संजय ने सरकार पर लगाये यमुनोत्री क्षेत्र की अनदेखी का आरोप।
बड़कोट। यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बड़कोट और देहरादून में नेताओं के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। यमुनोत्री विधायक ने घोषणा की है कि 22 सितम्बर को क्षेत्र की उपेक्षा के विरोध में वे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि “यमुनोत्री क्षेत्र की अनदेखी भाजपा सरकार के लिए भारी पड़ेगी। विधानसभा ही नहीं, पूरे राज्य का आवाम सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।” उन्होंने बताया कि चिन्यालीसौड़, बनचौरा और बड़कोट क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता देहरादून कूच करेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि “देहरादून से लेकर यमुनोत्री तक जिनका खनन कारोबार चलता हो, वे हमें खनन माफिया कह रहे हैं। हमारे पास तो सिर्फ एक क्रेशर है, जहाँ से रोड़ी-बजरी निकलती है।
चौहान के क्रेशर से तो जैसे अन्न निकलता है। ऐसी मशीन हमें भी मुख्यमंत्री दिलवा दें। इधर, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान ने विधायक के सभी आरोपों को निराधार बताया है।
डोभाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एकाएक डोभाल के हृदय परिवर्तन के पीछे भी दिलचस्प परिस्थितियाँ बनी है। चौहान ने कहा कि 4 साल पूरे होने को है, लेकिन उन्होंने कभी भी जन सरोकारों के मुद्दों पर आवाज नही उठायी। सड़क, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे मुद्दों पर वह हमेशा खामोश रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक आम जन की पहुँच से दूर हो गए है ।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें