देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने 13 नवंबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. तेजेन्द्र सिंह की तैनाती की जानकारी मिली। जनहित में उनकी सेवाओं को जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में प्राथमिकता मिलने के कारण, जिलाधिकारी के आदेशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून ने डॉ. तेजेन्द्र सिंह को अगले आदेश तक जिला चिकित्सालय देहरादून में मेडिकोलीगल कार्यों के लिए तैनात किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें