Rishikesh
ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक छोटी सी बाउंड्री वाॅल के चक्कर में विवाद इतना बढ़ गया कि एक बाबा ने दूसरे बाबा को मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक बाबा ने दूसरे बाबा पर पहले लाठी से फिर फावड़े से वार किया, जिससे एक बाबा की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि मृतक बाबा का नाम रामानन्द सरस्वती जिसकी उम्र (55) वर्ष बताई जा रही है। जबकि आरोपी बाबा अभी फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश (helicopter crash), पायलट समेत 6 लोगों की मौत