उत्तराखंड

वन हेल्थ वन नेशन : एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज ने निकाली जागरूकता रैली

  • श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज एवम् आईसीएमआर-
    आईएपीएसएम के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन
  • ‘वन हेल्थ वन नेशन विषय पर आयोजित जागरूकता रैली’ में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर की भागीदारी
  • शहरीकरण से उत्पन्न चुनौतियों, उसके पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों तथा मानव एवं पशु स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जताई चिंता

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एसजीआरआरआईएम एंड एचएस) ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (आईएपीएसएम) के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) मोथरोवाला, एसजीआरआर विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ नर्सिंग एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के खुड़बुड़ा स्थित उपकेन्द्रों मंे एक साथ तीन जनजागरूकता रैलियां निकालीं। तीनों जनजागरूकता रैलियों में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की व आमजन को इस गम्भीर विषय के प्रति सावधान व सचेत किया।

यह भी पढ़ें 👉  82 वर्षीय रामरतन रावत को निस्वार्थ ट्रैफिक सेवा के लिए 'ब्रह्मकमल शक्ति संस्था' ने किया सम्मानित

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में कम्यूनिटिी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डाॅ पुनीत ओहरी ने कहा कि वन हेल्थ व नेशन विषय पर आयोजित जागरूकता रैली का उद्देश्य अनियोजित शहरीकरण से उत्पन्न चुनौतियों, उसके पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों तथा मानव एवं पशु स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में वन हेल्थ की अवधारणा पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, जिसके तहत यह बताया गया कि मनुष्य, पशु और पर्यावरणकृतीनों का स्वास्थ्य आपस में गहराई से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति ने भरी हुंकार, राजनीतिक लड़ाई का किया ऐलान

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल उपकेन्द्र मोथरोवाला में डॉ. राहुल शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी आरएचटीसीय की अगुआई में रैली निकाली गई। इस अवसर पर डॉ. सोनिका एवं डॉ. विशाल कुमार, चिकित्सा संकायय सुभाष रमोला, जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद कनियाल एवं मंजू भट्ट, स्वास्थ्य निरीक्षकय दीक्षा रावत, सोजान, अंजली, तनु, गौरव, सैमुअल, शबनम, काजल, रंजन एवं ललिता, नर्सिंग संकायय नरेश, परिचारक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

रैली के दौरान फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थियों ने मोथरोवाला क्षेत्र में बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें तेजी से बढ़ते शहरीकरण, कचरा प्रबंधन की कमी और जैव विविधता के नुकसान जैसे मुद्दों को रचनात्मक ढंग से दर्शाया गया। नाटक ने पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ऐलान : 5 दिसंबर से 'नर्सिंग एकता मंच' का अनिश्चितकालीन धरना।

इस अवसर पर डॉ. राहुल शर्मा ने कहा कि “अनियोजित शहरीकरण न केवल बुनियादी ढांचे पर दबाव डालता है, बल्कि यह पारिस्थितिकी तंत्र को भी बाधित करता है, जिससे जानवरों और मनुष्यों के बीच रोग संचरण का खतरा बढ़ जाता है। इस रैली के माध्यम से हमारा उद्देश्य समुदाय को स्वस्थ एवं पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।”

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top