उत्तराखंड

गुड न्यूज : उत्तराखंड पुलिस (कांस्टेबल) भर्ती प्रक्रिया में छूटे हुए युवाओं को एक और मौका। देखें कब से होंगे शारीरिक दक्षता

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड पुलिस (कांस्टेबल) भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर, जहां पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ युवा किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए,‌‌ उन युवाओं को एक और मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर : जनसेवा बहुउद्देशीय शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सा शिविर में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़! देखिए वीडियो.. 

जिसमें एसडीआरएफ के जौलीग्रांट स्थित मुख्यालय में चल रही पुलिस भर्ती के लिए आवंटित तिथि 29 व 30 जून तय कर रखी है।

एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने इसका आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अनुक्रमांक 174200003801  से 1742000047600 के बीच के आवेदक 29 जून और इससे आगे के अनुक्रमांक वालों को 30 जून को रिपोर्ट करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  KVS Admission 2023 : केन्द्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के लिए शुरू हुए Admission, 17 अप्रैल तक है लास्ट डेट, जानिए पूरा प्रोसेस..

रिपोर्टिंग का समय सुबह 7:00 बजे तय किया गया है, और इसमें अपने साथ प्रवेश पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र और अन्य सभी जरूरी दस्तावेज साथ जरूर लाने होंगे।

To Top